December Birthday: दिसंबर में जन्मे लोगों की पर्सनालिटी होती है खास, जानें रोचक और जरूरी बातें
December Birthday: साल 2021 का अंतिम महीना दिसंबर की शुरुआत मार्गशीर्ष मास के साथ हुई है, इसे अगहन के नाम से भी जाना जाता है. इस महीने के के बाद नया साल 2022 शुरू हो जाएगा.आइए जानें दिसंबर माह में पैदा हुए लोगों के बारे में रोचक और खास जानकारियां
जन्म तिथि के अलावा आपके जन्म का महिना भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बताता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हर व्यक्ति का जन्म एक निश्चित समय, तिथि, महीने और वर्ष में होता है. हर माह, तिथि और उस खास समय के अलग गुण होते हैं. आइए जानें दिसंबर माह में पैदा हुए लोगों के बारे में रोचक और खास जानकारियां
Also Read: स्वरा भास्कर से पहले ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी गोद ले चुकी हैं बच्चा
दिसंबर में पैदा हुए लोग होते हैं समझदार
दिसंबर में पैदा हुए लोग काफी लकी माने जाते हैं. ये काफी इंटेलिजेंट होते हैं. इनमें हुनर की कमी नहीं होती है और उनके यही गुण इन्हें दूसरों से आगे रखते हैं.
क्रिएटिव होते हैं दिसंबर में जन्म लेने वाले लोग
इस राशि के लोग बहुत क्रिएटिव होते हैं. इनका रचनात्मक स्वभाव इन्हें किसी भी काम को एक अलग तरीके से करने के लिए मजबूर करता है, जिस वजह से परिणाम भी अच्छा आता है. इस राशि के अधिकतर लोग अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और कलाकार होते हैं. ये धन कमाने के मामले में भी बहुत भाग्यवान माने जाते हैं.
ऐसा होता है दिसंबर में जन्म लेने वाले लोगों का व्यवहार
आप में से जो दिसंबर के सेकंड हाफ में हुए हैं (यानी 15 से 31 के बीच) वे कमाल के कलाकार और दार्शनिक होते हैं. लेकिन जो 1 से 14 के बीच जन्मे हैं वे आलसी और अकडू होते हैं। उन्हें जीवन में अगर एक बार कोई उपलब्धि मिल जाए तो सारी उम्र उसी से चिपके रहते हैं, आगे बढ़ने की नहीं सोचते.
इनका जन्मदिन आता है दिसंबर में
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, सुपरस्टार सलमान खान, रजनीकांत, जॉन अब्राहम, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम, अनिल कपूर, सोनिया गांधी, धर्मेन्द्र, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, रुडयार्ड किपलिंग, रतन टाटा, राज कपूर, प्रणव मुखर्जी, ट्विंकल खन्ना, युवराज सिंह, मोहम्मद रफी, विश्वनाथन आनंद, संजय गांधी, राजेंद्र प्रसाद, गुरु गोविंद सिंह, सी राजागोपालचारी, अरुण जेटली, मेधा पाटेकर, पंडित मदन मोहन मालवीय, मनोहर पर्रिकर का जन्मदिन दिसंबर में ही पड़ता है.