24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर

दिसंबर में घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-सी जगह को चुनें तों यहां पढ़ें.

ठंड के मौसम में घूमने फिरने का अपना अलग ही मजा है. खासतौर पर दिसंबर के महीने में अलग-अलग जगहों पर ठंड के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. यदि आप दिसंबर महीने में छुट्टियों का प्लान कर रहे हैं तो आगे पढ‍़ें दिसंबर के महीने में आप कहां-कहां ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Undefined
दिसंबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर 5

कच्छ एक ऐतिहासिक शहर

कच्छ में कई प्राचीन एतिहासिक जगहें मौजूद हैं. आप दिसंबर के महीने में यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. दिसंबर के महीने में कच्छ का मौसम काफी सुहाना होता है. इसके अलावा इस शहर का इतिहास भी अपने-आप में बहुत खास है. इतिहास के अनुसार कादिर नाम का कच्छ का एक द्वीप हड़प्पा की खुदाई में मिला था. कच्छ पर पहले सिंध के राजपूतों का शासन हुआ करता था, उसके बाद इस शहर पर लगभग 16वीं शताब्दी के अंत में मुगलों ने शासन किया. मुगलों के बाद लखपति राजा और अंग्रेजों ने भी काफी समय तक यहां राज किया था. यदि आपकी इतिहास में रुचि हैं तो कच्छ में मौजूद विभिन्न जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें.

Undefined
दिसंबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर 6

हिमाचल प्रदेश में वादियों की सैर

हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमना किसे पसंद नहीं होगा. लेकिन आप यह जान लें कि हिमाचल बहुत बड़ा है, यहां घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है. लेकिन यहां पर्यटकों का सबसे फेवरिट टूरिस्ट प्लेस मनाली है. ज्यादातर पर्यटक छुट्टियों में मनाली जाने का ही प्लान बनाते हैं. आप दिसंबर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने या फिर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप मनाली जा सकते हैं. क्योंकि इस महीने में मनाली घूमने का एक अलग ही मजा है. यहां वादियों की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

Undefined
दिसंबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर 7

शिमला में हैं प्राकृतिक सुंदरता का अदभूत नजारा

शिमला, प्राकृतिक सुंदरता और घूमने के लिहाज से सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. यहां दिसंबर के महीने में जरूर घूमने जाएं. इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण ही इस जगह में कई सफल भारतीय फिल्मों की शूटिंग की गई है. शिमला भारत के ब्रिटिश शासन के दौरान शीतकालीन राजधानी भी थी. शिमला की एक दिलचस्प बात यह है कि यहां साल भर भीड़ रहती है. इसलिए पूरी बुकिंग और प्लान के साथ ही यहां पहुंचें.

Undefined
दिसंबर में बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर 8
Also Read: Antim : आयुष शर्मा के नए अवतार को मिल रही तारीफ, पहली फिल्म के लिए झेलने पड़े थे भद्दे कमेंट्स

गोवा में युवाओं की मस्ती का है पूरा इंतजाम

देश में घूमने के स्थानों की लिस्ट में गोवा सबसे उपर ही रहता है. खासतौर पर युवाओं के लिए यहां मौज-मस्ती के पूरे इंतजाम हैं. इसलिए यह जगह युवाओं की फेवरेट भी है. यह छोटा केंद्र शासित प्रदेश ना केवल कई झोपड़ियों और पबों से भरा हुआ है, बल्कि यह देश में पार्टी करने के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है. गोवा में, दिसंबर के महीने में ईयर एंड की कई पार्टियां होती हैं. इसके अलावा, आप पालोलेम में कश्ती का लुत्फ भी उठा सकते हैं. वागाटोर में केले की नाव की सवारी भी यहां का खास अट्रैक्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें