Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर घर की करें पारंपरिक और रंगीन सजावट, यहां हैं कमाल के आइडियाज

Makar Sankranti 2025: अगर आप मकर संक्रांति के इस पर्व को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो इन आइडियाज की मदद ले सकते हैं.

By Saurabh Poddar | January 13, 2025 10:35 AM

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2025 को पूरे देशभर में मनाया जाएगा. मकर संक्रांति की तैयारियां हम कई दिनों पहले से ही करने लगते हैं. हिंदू धर्म में यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार खुशियों से भरा होता है. मकर संक्रांति के त्यौहार को अगर आप और भी ज्यादा आनंदमयी और यादगार बनाना चाहते हैं तो इस तरह से अपने घर को पारंपरिक और रंगीन तरीके से सजा सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ कमाल के और जबरदस्त आइडियाज लेकर आए हैं.

पतंग थीम से करें डेकोरेट

इस मकर संक्रांति के पर्व को खास बनाने के लिए आप अपने घर में रंग-बिरंगी पतंगों को दीवारों और छत पर सजाएं. आप अगर चाहें तो पतंगों से बनी लड़ियों को बनाकर आप खिड़कियों और दरवाजों पर भी लगा सकते हैं.

मकर संक्रांति से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti Rangoli Designs: सजाएं घर की चौखट इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti Wishes, Messages, Quotes : यहां से भेजिए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

बोनफायर डेकोरेशन

घर को दीयों और मोमबत्तियों से रोशन करें. इलेक्ट्रिक लाइट्स का उपयोग करके मुख्य द्वार और बालकनी को सजा सकते है. तिल के तेल से बने दीपक भी जला सकते है. ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है.

रंगोली बनाएं

घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं. रंगोली बनाने के लिए चावल के आटे, हल्दी, और फूलों का उपयोग करें. रंगोली में सूर्य, पतंग, और मकर राशि के चिन्ह बना सकते है. आप अगर चाहें तो रंगोली पर हैप्पी मकर संक्रांति और मकर संक्रांति 2025 लिख सकते है.

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2025: भूलकर भी मकर संक्रांति के दिन न करें ये गलतियां, होगा बड़ा नुकसान

अलग-अलग रंगीन फूलों से सजाएं

मकर संक्रांति के दौरान रंगीन फूलों से सजावट और फूलों की माला बनाकर दरवाजे और खिड़कियों पर लगाएं. केवल यहीं नहीं, अपने पूजा स्थल और खाने की मेज को भी खुशबूदार फूलों से सजाएं. इसके अलावा घर के मुख्य द्वार को आम के पलों और गेंदों की लड़ियां से सजाए.

डाइनिंग टेबल सजाएं

डाइनिंग टेबल पर तिल-गुड़ के लड्डू, खिचड़ी, और अन्य पारंपरिक व्यंजनों को सजाकर रख सकते है.खाने की मेज पर पारंपरिक कपड़े या रंगीन टेबल क्लॉथ का इस्तेमाल कर यूनिक लुक दे सकते है. अपने टेबल को पर आप अलग अलग स्वादिष्ट भोजन रख सकते है और सम्पूर्ण परिवार साथ पर डिनर कर सकते हैं. इनपुट: प्रिया गुप्ता

ये भी पढ़ें: Makar Sankranti Food : घर पर बनाएं मकर संक्रांति स्पेशल मूंगफली की गजक, जानें विधि

Next Article

Exit mobile version