Deepika Ranveer : रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे की तारीफ में कही ये बात…मजेदार वीडियो भी देखें

Deepika Ranveer : दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए दिन अपने प्यार का इजहार अपने ही निराले अंदाज में करते रहते हैं, वहीं अब दीपिका भी इसमें पीछे नहीं. जानें स्वीट कपल की दिलचस्प बातें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 1:19 PM

दीपिका और रणवीर सिंह आए दिन एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. रणवीर सिंह ने हाल ही में कहा था कि उन्हें दीपिका की बनाई कौन-सी डिश सबसे ज्यादा पसंद है. वहीं दीपिका ने भी कुछ दिनों पहले एक हसबैंड एप्रिसिएशन पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था और रणवीर सिंह से प्यार करने की खास वजह बताई थी. आगे देखें दीपिका-रणवीर के कुछ मजेदार, प्यार भरे वीडियोज भी.

Deepika ranveer : रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे की तारीफ में कही ये बात... मजेदार वीडियो भी देखें 3
दीपिका पादुकोण ने ऐसे की पति रणवीर की तारीफ

दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर अपने पति रणवीर सिंह की खुल कर तारीफ की थी. इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कहा लिखा था कि- “कोई भी पुरुष इससे ज्यादा अट्रैक्टिव नहीं हो सकता कि उसे पता हो कि आपको चीजों के बारे में नहीं पता है और वो आपको इस बात का एहसास कराए बिना वह चीज सीखा दे”.

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की फोटो पर किया था ऐसे कमेंट

वहीं रणवीर इस मामले में दीपिका से बहुत आगे हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की थीं. यह फोटो मुंबई में एक इवेंट के दौरान की थीं. इन फोटोज पर भी रणवीर सिंह ने कमेंट किया था एक्टर ने कमेंट में लिखा- ‘मार ही डाला.’ इसी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया था.

रणवीर सिंह ने बताया दीपिका की बनाई कौन-सी डिश है सबसे ज्यादा पसंद

रणवीर सिंह ने ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture) के हाल के एपिसोड में कहते नजर आए थे कि वह अपनी पत्नी दीपिका की कुकिंग खूब एन्जॉय करते हैं. उन्होंने कहा था कि वैसे तो दीपिका बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती हैं. उनकी बनाई हुई कुकी, केक और सभी चीजें वह बहुत पसंद करते हैं लेकिन उन्हें दीपिका के हाथों का रसम सबसे ज्यादा पसंद है. रणवीर ने रसम की तारीफ करते हुए कहा कि दीपिका काफी कमाल का रसम बनाती हैं. इसके अलावा भी रणवीर ने दीपिका की तारीफ करते हुए कई बातें बताई थीं.

Deepika ranveer : रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे की तारीफ में कही ये बात... मजेदार वीडियो भी देखें 4
रणवीर ने कहा दीपिका मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं

रणवीर सिंह ने यह भी कहा था कि दीपिका उनकी सबसे बड़ी क्रिटिक है. ‘द बिग पिक्चर’ शो के शुरुआत में वह दीपिका के साथ शो से जुड़ी बहुत सारी चाजें डिस्कश करते थे. दीपिका भी रणवीर को अपना फीडबैक देती थी. रणवीर अपनी पत्नी का फीडबैक बहुत सीरियसली लेते हैं और इसलिए जब भी दीपिका उन्हें कुछ सुझाव देती हैं तब उसपर काम जरूर करते हैं. यही वजह है कि आज यह शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि रणवीर और दीपिका बहुत ही जल्द कबीर खान की अपकमिंग फिल्म 83 में साथ नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version