दिल्ली में हो रहा है World Book Fair 2023 का आयोजन, जानें पुस्तक प्रेमियों के लिए क्या है खास
Delhi World Book Fair 2023: दो साल बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला शनिवार से लग गया है. कोविड महामारी के कारण अब दो साल के अंतराल के बाद साहित्य और पुस्तक प्रेमियों के लिए एक बार फिर प्रगति मैदान में मेला सजा है. आइए जानें इसमें पुस्तक पुस्तक प्रेमियों के लिए क्या खास है.
25 फरवरी से शुरू हो रहे नई दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर 2023 को लेकर देश-विदेश के प्रकाशक वर्ग में बड़े स्तर पर उत्साह देखने को मिल रहा है
प्रकाशकों की संख्या 1000 से अधिक बताई जा रही है. इस कारण मेला आयोजक नैशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) को प्रगति मैदान में मेले के लिए अतिरिक्त जगह लेनी पड़ी है.
आज से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 5 मार्च तक चलेगा और इसकी टाइमिंग सुबह 11 से रात 8 बजे तक होगी.
पुस्तक मेले में 40 देशों के प्रकाशक भाग ले रहे हैं. इन प्रकाशकों की संख्या 1000 से ज्यादा है. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित मेले की थीम भी अमृत महोत्सव पर आधारित है.
पुस्तक मेले में पीएम नरेंद्र मोदी सेल्फी स्टैंड बनाई गई है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है
पुस्तक मेले में ऐसे ही कई सेल्फी स्टैंड बनाए गए हैं, जो लोगों का उत्साह बना रहे हैं.
पुस्तक मेले में बच्चों की किताबें भी लोगों को भा रही है
इस साल विश्व पुस्तक मेले में G-20 पवेलियन के साथ साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पवेलियन, एड-टेक जोन, युवा लेखक मंच बनाए गए