Loading election data...

Dengue-Malaria Remedies: डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए घर पर तैयार रखें ये 5 घरेलू उपाय

Dengue-Malaria Remedies: डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां भी होती हैं, जिनका अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है. आज हम आपको ऐसे 5 घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप दवा बनाकर अपने घर पर रख सकते हैं

By Bimla Kumari | November 12, 2024 11:41 AM
an image

Dengue-Malaria Remedies: इस मौसम में मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां भी होती हैं, जिनका अगर समय रहते इलाज न किया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है. आज हम आपको ऐसे 5 घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप दवा बनाकर अपने घर पर रख सकते हैं और किसी भी तरह की गर्मी लगने पर इसका सेवन कर सकते हैं.

डेंगू-मलेरिया से निपटने के घरेलू उपाय


नीम के पेड़ की पत्तियां


डेंगू मलेरिया से निपटने के लिए नीम की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. इन पत्तियों में वायरस और बैक्टीरिया को मारने की शक्ति होती है. इन पत्तियों का सेवन करने से मलेरिया, तेज बुखार, डेंगू और फ्लू जैसी कई बीमारियां ठीक हो सकती हैं.

also read: Vastu Tips: नए घर के मंदीर के लिए वास्तु टिप्स, 5…

दालचीनी का काढ़ा

डेंगू मलेरिया से पीड़ित मरीज को दालचीनी का काढ़ा देना भी अच्छा माना जाता है. आयुर्वेद में इसे बुखार की अच्छी औषधि माना जाता है. अगर आपको यह काढ़ा कड़वा लगे तो आप इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें शहद भी मिला सकते हैं.

अदरक का रस

आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार तेज बुखार (Dengue Malaria Home Remedies) होने पर आप अदरक का रस भी पी सकते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसे पीने से न सिर्फ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि बुखार लाने वाले वायरस भी खत्म हो जाते हैं.

गिलोय का काढ़ा

Dengue Malaria Home Remedies से जल्दी छुटकारा पाने के लिए आप गिलोय के काढ़े का भी सेवन कर सकते हैं. इसमें एंटी-पायरेटिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. इस वजह से यह डेंगू-मलेरिया की स्थिति में काफी फायदेमंद हो जाता है. इसके सेवन से बार-बार बुखार नहीं आता.

also read: Weight Loss Recipe: अपनी डाइट चार्ट में एड करें ओट्स इडली…

तुलसी के पत्तों का रस

तुलसी (Dengue Malaria Home Remedies) को आयुर्वेदिक गुणों की खान कहा जाता है. इसकी पत्तियों में स्वेदजनक और ज्वरनाशक गुण होते हैं. इसके पत्तों का सेवन करने से शरीर का पसीना तेजी से निकलता है, जिससे शरीर का बढ़ा हुआ तापमान कम हो जाता है और बुखार उतर जाता है.

Exit mobile version