29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue Prevention: डेंगू के मच्छरों से बचने के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये 3 प्राकृतिक स्प्रे

Dengue Prevention: इस लेख में अपको कुछ ऐसे स्प्रे के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसे आप कुछ चीजों का इस्तेमाल करके घर पर आसानी से बना सकते हैं और यह मच्छरों को भागने में भी काफी कारगर होंगे.

Dengue Prevention: बरसात का मौसम अपने साथ ढेर-सारी बीमारियों को भी लेकर आता है, जिनमें से एक डेंगू की भी बीमारी है. यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है, इसलिए इस मौसम में डेंगू के मच्छरों से बचना बहुत जरूरी हो जाता है. लोग इन मच्छरों से बचने के लिए बाजार में उपलब्ध कई तरह के स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, जो मच्छरों को भागा तो देते हैं, लेकिन यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं, क्योंकि यह केमिकल से बनें होते हैं. इस लेख में अपको कुछ ऐसे स्प्रे के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसे आप कुछ चीजों का इस्तेमाल करके घर पर आसानी से बना सकते हैं और यह मच्छरों को भागने में भी काफी कारगर होंगे.

Istockphoto 1459057494 612X612 1
Credit-istock

नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करें

10 मिली नीलगिरी के तेल को 90 मिली नारियल या जैतून के तेल में मिलाएं. इसे एक बोतल में डालकर घर के हर कोने में छिड़क दें. अगर आपका बच्चा बाहर खेलने जा रहा है, तो उसके शरीर पर भी इसे स्प्रे कर सकते हैं. ऐसा करने से मच्छर आपके बच्चे को नहीं काटेंगे. इसे बनाना भी बहुत आसान है.

Also read: Skin Care Tips: बिना महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए, ग्लोइंग स्किन दिलाएंगे ये स्क्रब

Also read: Personality Traits: जानिए कैसा होता है काले रंग को पसंद करने वालों का व्यक्तिव

नीम से होगा फायदा

मच्छरों को भगाने के लिए आप नीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम की तेज महक से मच्छर भागते हैं. बस 30 मिली नारियल के तेल में 10 बूंद नीम का तेल मिला लें. इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें. अब आप इसे अपने शरीर पर लगा सकते हैं. यह केमिकल रहित होगा. आप इसे छोटे बच्चों को भी लगा सकते हैं.

लैवेंडर आएगा काम

मच्छरों को लैवेंडर की महक बिल्कुल पसंद नहीं होती है. ऐसे में लैवेंडर आपके लिए बेहद खास साबित हो सकता है. लैवेंडर की मदद से आप मच्छरों को भगा सकते हैं. आपको बस एक बोतल में 3 से 4 चम्मच नींबू का रस, 3 से 4 चम्मच वनीला एसेंस और 10 से 12 बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाना है. अगर आपके घर में मच्छर ज्यादा हैं, तो घर के कोनों में इस स्प्रे का छिड़काव करें, आप इस स्प्रे को अपने शरीर पर भी लगा सकते हैं. इससे मच्छर मिनटों में गायब हो जाएंगे.

Also read: Baby Names: आपकी राजकुमारी पर बहुत प्यारे लगेंगे ये नाम

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें