22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dental Care Tips: आधुनिक युग में बढ़ती जा रही दांतों से जुड़ी समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें क्या है उपाय

Dental Care Tips: एक्सपर्ट से जानें दांतों की देखभाल कैसे करें और क्या हैं दांतों से जुड़े विभिन्न ट्रीटमेंट और उनमें कितना आता है खर्च.

Dental Care Tips: हमारे दांत हमारे शरीर का एक ऐसा भाग है जो हमारी सुंदरता में एक मुख्य भूमिका निभाता है, आजकल लोग अपने दांतों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं इसलिए परफेक्ट दांतों के लिए काफी पैसे भी खर्च करते हैं. आज के समय में बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान के वजह से दांतों में कई तरह की समस्याएं आने लगी हैं, ऐसे में आज हम जानेंगे रांची के मशहूर डेंटिस्ट डॉक्टर मनीष गौतम से कि आज के युग में दांतों के लिए क्या आधुनिक तकनीक मौजूद हैं और दांतों की देखभाल कैसे करनी चाहिए.

दांतों का इलाज अब काफी मॉडर्न तरीके से हो रहा है, तो क्या फर्क है आज से 10 साल पहले और आज के Scenario में ?

आज के समय में दांतों के ट्रीटमेंट प्लानिंग में कई तरह के नए विकल्प विकसित हुए हैं, उदाहरण के तौर पर डेंटल इंप्लांट में अब “मिनिमम इन्वेसिव एवं लीस्ट वेटिंग” को शामिल किया गया है जिसमें कम से कम चिरा लगा कर इंप्लांट किया जाता है और कम समय में उसके ऊपर दांत लगा दिए जाते हैं. “हाइब्रिड कम्पॉजिट”, “इन्विजिबल ब्रेसेज”, “इंट्रा ओरल स्कैनिंग” से नाप लेने, “फिक्स्ड बत्तीसी”, “मेटल फ़्री जिरकोनिया”, “पेनलेस रूट कनाल” जैसी नई तकनीक के प्रयोग से इलाज अब और ज्यादा सफल और आरामदायक बन चुका है.

गुटका, तंबाकू, आदि दांतों के लिए कितने हानिकारक हैं? क्या शराब पीने वालों के भी दांत शराब के सेवन के वजह से खराब होते हैं?

गुटका, तंबाकू जैसी चीजों के सेवन से मसूड़े एवं गालों के अंदरूनी मांस में नोन हीलिंग अल्सर्ज बन जाते हैं जो आगे चल कर ओरल कैंसर में बदल सकते हैं जिसकी सम्भावना शराब पीने से और कई ज़्यादा बढ़ जाती है.

सुबह से शाम तक दांतों की देखभाल कैसे करें? खाने पीने के मामलों में क्या सावधानी बरतें?

ब्रश करने की टाइमिंग और तरीका आपके ओरल केयर के लिए बहुत महतवपूर्ण है. आपका ब्रश ना ही बहुत सॉफ्ट होना चाहिए और न ही बहुत कड़क. आपको बीच-बीच में गार्गल या कुल्ला करने से बचे हुए खाने का कन हटाने की आदत बनानी चाहिए. रात में हमारे मुख में बैक्टीरीयल लोड बढ़ जाता है इसीलए रात में सोने से पहले ब्रश और सुबह उठने के तुरंत बाद ब्रश करना जरूरी है. लम्बे समय तक किसी भी मेडीकटेड टूथ पेस्ट और माउथ वाश का डेंटिस्ट की सलाह से ही उपयोग करें.

सांस में दुर्गंध के पीछे का कारण दांतों में इन्फेक्शन है या कुछ और?

सांस में दुर्गंध का पुख्ता कारण पायरिया होता है जिसमें मुख में बैक्टीरीयल लोड ज्यादा होने की वजह से मसूड़े से खून और दुर्गंध की समस्या होती है. दुर्गंध के और भी कारण हो सकते हैं जैसे कि कैविटी, इन्फेक्शन ओर पस का होना. दुर्गंध आने पर तुरत डेंटिस्ट से उपचार के लिए मिलना चाहिए.

Also Read: Tips and tricks : चमक उठेंगे पीले दांत, प्राकृतिक रूप से सफेद करने के आजमाएं बेहतरीन तरीके

Braces कितने तरह के होते हैं और भारत में उनका Average Cost कितना है?

ब्रेसेज 4 तरह के होते हैं जैसे कि मेटल ब्रेसेज, सरैमिक ब्रेसेज, लिंगुअल ब्रेसेज, इन्विजिबल अलाइनर्स आदि. मेटल ब्रेसेज, सरैमिक ब्रेसिज में लगभग 30000 से 50000 तक का खर्च आता है और लिंगुअल ब्रेसेज लगवाने में 50000-60000 तक का खर्च आता है. इनके अलावा इन्विजिबल ब्रेसेज लगवाने में 40000 से लेकर 1.5 लाख रूपए तक का खर्च आता है.

दांतों को कितने समय में साफ करवाना चाहिए और इसकी Cost कितनी होती है?

दांतों को साल में कम से कम एक बार जरूर साफ करवाना चाहिए, इसमें लगभग 1000-1500 रुपए तक का खर्च आता है.

Also Read: Health Study : दांत पीसना हमेशा बुरी बात नहीं होती, जानिए क्या है ब्रुक्सिज्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें