4 नवंबर 2022 यानी आज शुक्रवार के दिन देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. देवउठनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी कहकर भी पुकारा जाता हैं.
रंग-बिरंगी मनमोहक और आकर्षक रंगोली
तुलसी विवाह के लिए रंगोली डिजाइन बना रहे हैं तो इस तरह की डिजाइन घर के द्वार पर या मंदिर के आसपास बहुत सुंदर लगेगी। आप आसानी से रंग बिरंगे रंगोली रंगों से यह डिजाइन बना सकते हैं.
तुलसी विवाह कलात्मक रंगोली
तुलसी विवाह के मौके पर रंगोली डिजाइन बना रहे हैं तो उसे दीयो से सजा सकते हैं. इस तरह की रंगोली डिजाइन कम समय में आसानी से बन जाएगी. डेकोरेटेड दीपक इस रंगोली डिजाइन की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.
तुलसी विवाह स्पेशल रंगोली
यह रंगोली संस्कार रंगोली है। इसे आप अपने घर के आंगन या गलियारे में बना सकते हैं. इस रंगोली बाहर की ओर बनाई गई फूल की डिजाइन इसे काफी आकर्षक बना रही है.
तुलसी विवाह कलात्मक रंगोली
तुलसी विवाह के मौके पर रंगोली डिजाइन बना रहे हैं तो उसे दीयो से सजा सकते हैं. इस तरह की रंगोली डिजाइन कम समय में आसानी से बन जाएगी. डेकोरेटेड दीपक इस रंगोली डिजाइन की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.
तुलसी विवाह पर स्पेशल रंगोली
यह रंगोली देवउठनी एकादशी के खास पर्व के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। इसे आप आसान तरीके से मोटी लाइन्स बनाकर आकर्षक रूप दे सकते हैं.
देवउठनी एकादशी पर होती है भगवान विष्णु की पूजा
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भौतिक सुख-सुविधा, धन-वैभव और अच्छी सेहत का वरदान मिलता है. खासकर हिंदू धर्म में किसी भी पर्व की शुभता को बढ़ाने के लिए घर के द्वार और पूजा स्थल पर रंगोली बनाई जाती है. आप भी देवउठनी एकादशी पर रंगोली बनाएं और इस पर्व की शुभता को बढ़ाएं.