Dev Uthani Ekadashi Upay: एकादशी पर करें तुलसी के ये उपाय, हर बाधा और परेशानी होगी दूर

Dev Uthani Ekadashi Upay: एकादशी के दिन तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं. वहीं, अगर व्यक्ति के घर में कोई परेशानी है या घर में आर्थिक तंगी है तो देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.

By Bimla Kumari | November 11, 2024 2:28 PM
an image

Dev Uthani Ekadashi Upay: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से उठते हैं. इस दिन तुलसी पूजा जरूर करनी चाहिए. क्योंकि, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. एकादशी के दिन तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु बेहद प्रसन्न होते हैं. वहीं, अगर व्यक्ति के घर में कोई परेशानी है या घर में आर्थिक तंगी है तो देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. यहां जानें पूरी विधि…

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी तिथि 12 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे. सभी तरह के शुभ कार्य भी शुरू हो जाएंगे. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और तुलसी जी की पूजा पाठ की जाती है. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. साथ ही किसी भी तरह की परेशानी खत्म होती है.

also read: Happy Dev Uthani Ekadashi 2024 Wishes: उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे… देवउठनी एकादशी…

देवउठनी एकादशी के दिन करें ये उपाय

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी का बहुत ही खास महत्व होता है. इस दिन तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं. साथ ही इस दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. जैसे एकादशी के दिन तुलसी को लाल धागा जरूर बांधें. साथ ही तुलसी को सिंदूर और श्रृंगार का सामान चढ़ाना चाहिए. अगर संभव हो तो तुलसी और शालिग्राम भगवान का विवाह कराएं. देवउठनी एकादशी के दिन दूध में गन्ने का रस मिलाकर अभिषेक करें. हर बाधा खत्म होगी. हर बिगड़ा काम पूरा होगा, आर्थिक तंगी भी खत्म होगी.

also read: Happy Tulsi Vivah 2024 Wishes: तुलसी विवाह पर अपनों को भेजें…

Exit mobile version