Devi Parvati Names for Baby Girl: अपनी बिटिया का रखें मां पार्वती से प्रभावित ये नाम

Devi Parvati Names for Baby Girl: अगर आपके घर भी नन्ही-सी बिटिया ने जन्म लिया है और आप उसके लिए एक अच्छे नाम की तलाश कर रहें हैं तो नीचे आपकी मदद के लिए मां पार्वती के नामों से प्रभावित कुछ नामों की सूची दी गई है.

By Tanvi | July 30, 2024 3:35 PM

Devi Parvati Names for Baby Girl: घर में जब किसी शिशु का जन्म होता है, तो घर की रंगत ही बदल जाती है. चारों ओर खुशी का माहौल नजर आता है. इस खुशी के माहौल के बीच, सभी लोग बच्चे का नाम क्या रखा जाए, इसकी चर्चा भी करते रहतें हैं. हिन्दू धर्म में बेटी के जन्म को देवी के आगमन के साथ जोड़ा जाता है. बेटी का जन्म होने पर कई लोग कहते हैं कि वो लोग नसीब वाले होते हैं, जिनके घर बेटी के रूप में देवी का आगमन होता है.

सावन के पावन महीने की शुरुआत भी हो गई है, ऐसे में अगर आपके घर नन्ही सी बिटिया का जन्म हुआ है, तो आप अपनी बिटिया का माता पार्वती से प्रभावित ये नाम रख सकतें हैं.

Baby names.

Baby Girl Name List

  1. अपर्णा – तपस्या करने वाली स्त्री को अपर्णा नाम से पुकारा जाता है.
  2. गौरी – माता पार्वती को गौरी नाम से भी पुकारा जाता है.
  3. जया – विजय का प्रतीक.
  4. कौशिकी – यह नाम देवी पार्वती का प्रतीक है.
  5. कृतिका – यह नाम समर्पण का प्रतीक है.
  6. रुद्राणी – शिव की पत्नी यानि मां पार्वती को इस नाम से पुकारा जाता है.
  7. शक्ति- दिव्य स्त्री.
  8. शैलपुत्री – पहाड़ों की बेटी.
  9. अम्बा – जग की माता.
  10. अंबिका- सहायता करने वाली.
Baby names
  1. आराध्य – जिसकी पूजा की जाती है.
  2. भैरवी – शक्ति.
  3. इंद्राणी- दिव्य ऊर्जा.
  4. ज्योति- प्रकाश और चमक का प्रतीक.
  5. ललिता – जो स्त्री चंचल हो.
  6. मोहिनी – आकर्षक.
  7. नंदा- भक्तों को आनंदित करने वाली.
  8. पार्वती – जिसका जन्म पहाड़ में हुआ हो.
  9. रमणी- बहुत सुंदर.
  10. ऋद्धि – समृद्धि देने वाली.
Baby names.
  1. सावित्री – जीवन देने वाली स्त्री.
  2. शिवदुति – शिव की दूत.
  3. सुदेवी- महान देवी.
  4. स्वधा – आशीर्वाद.
  5. तारा – जो मार्गदर्शन करे.
  6. उमा – शांति का प्रतीक.
  7. वैशाली – समृद्धि.
  8. यशस्वी – गौरव का प्रतीक.
  9. विरूपा – जिसके कई रूप हो.
  10. योगिनी – तपस्वी स्त्री.

Also read: Baby Names: अगर बारिश के मौसम में हुआ है बच्चे का जन्म, तो चुन सकते हैं सावन वाले नाम

Also read: Baby Boy Name: A अक्षर से रखना है बेटे का नाम तो यहां देखें लिस्ट

Also read: Baby Names: अपनी फूल-सी बेटी का रखें फूलों से प्रभावित ये नाम

Also read: Baby Names: अगर बारिश के मौसम में हुआ है बच्चे का जन्म, तो खूब जचेगा ये नाम

Also read: Baby Names: अपने बच्चों के लिए चुने अंतरिक्ष से प्रभावित ये यूनिक नाम

Also read: Baby Names: आपके प्यारे से बच्चे पर खूब जचेगा ये छोटा और क्यूट नाम

Also read: Baby Girls Names : अपनी बच्ची को रानियों की तरह बहादुर बनाना चाहते है तो, रखें उनसे प्रभावित ये नाम

Also read: Cristian Baby Names: आपके नन्हें बच्चों पर खूब जचेगा ये प्यारा और यूनिक नाम

Next Article

Exit mobile version