15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devshayani Ekadashi 2021: देवशयनी एकादशी आज, जानें पूजा विधि से लेकर पारण तक का शुभ मुहूर्त

Devshayani Ekadashi 2021, Puja Vidhi, Samagri List, Chaturmas 2021: इस बार की आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी बेहद खास होगी. चार्तुमास का इसी दिन आरंभ हो रहा है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु इस दिन निद्रा में चले जायेंगे. जानें देवशयनी एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री से पूजा विधि तक....

Devshayani Ekadashi 2021, Chaturmas 2021 Start Date: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी बेहद खास होगी. दरअसल, इसी दिन से चार्तुमास का आरंभ हो रहा है. मान्यता है कि इस दिन से भगवान विष्णु समेत सभी देवतागण निद्रा में चले जायेंगे. आइये जानते हैं देवशयनी एकादशी की शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री से पूजा विधि तक की विधि…

जुलाई माह की दूसरी एकादशी कब

इस माह की दूसरी एकादशी 20 जुलाई 2021, मंगलवार को पड़ रही है. एकादशी तिथि का आरंभ 19 जुलाई को ही हो जाएगा. जबकि, पारण 21 जुलाई को किया जाएगा.

एकादशी तिथि से पारण मुहूर्त तक

  • देवशयनी एकादशी तिथि: 20 जुलाई 2021, मंगलवार को

  • एकादशी तिथि आरम्भ: 19 जुलाई 2021, सोमवार को रात्रि 09 बजकर 59 मिनट से

  • एकादशी तिथि समाप्त: 20 जुलाई 2021, मंगलवार को रात्रि 07 बजकर 17 मिनट तक

  • पारण (व्रत तोड़ने का) समय: 21 जुलाई 2021, बुधवार की सुबह 05 बजकर 36 मिनट से 08 बजकर 21 मिनट तक

Also Read: Horoscope Today 20 July 2021: आज देवशयनी एकादशी से चार्तुमास का आरंभ, देखें सभी राशियों पर क्या पड़ेगा असर
भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे उत्तम देवशयनी एकादशी शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 20 जुलाई 2021, सुबह 04 बजकर 14 मिनट से सुबह 04 बजकर 55 मिनट तक

  • अभिजित मुहूर्त: 20 जुलाई 2021, दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त: 20 जुलाई 2021, दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 39 मिनट तक

  • गोधूलि मुहूर्त: 20 जुलाई 2021, शाम 07 बजकर 05 मिनट से 07 बजकर 29 मिनट तक

  • अमृत काल मुहूर्त: 20 जुलाई 2021, सुबह 10 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक

Also Read: Shani Dosh Nivaran: सावन इसी सप्ताह से हो रहा शुरू, शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए इस सोमवार ऐसे करें शिव पूजा
एकादशी पूजा सामग्री

सबसे पहले श्री विष्णु जी का एक चित्र अथवा मूर्ति ले लें, फिर पुष्प, नारियल, सुपारी, लौंग, घी, दीपक, धूप, फल, मिष्ठान, तुलसी दल, पंचामृत, चंदन, अक्षत समेत अन्य पूजन सामग्री इकट्ठा कर लें.

Also Read: Mangal Rashi Parivartan 2021: आज मंगल करेंगे सिंह में गोचर, मेष, कन्या, मकर, मीन वाले दुर्घटनाओं से रहें सतर्क
एकादशी व्रत विधि

  • एकादशी के दिन सुबह उठें,

  • गंगाजल से स्नान करें

  • व्रत का संकल्प लें,

  • विधिपूर्वक भगवान विष्णु की पूजा करें,

  • रात को दीपदान भी इस दिन करना चाहिए

  • एकादशी की रात्रि भगवान विष्णु का भजन कीर्तन भी करना बेहद लाभकारी होगा

  • इस दिन विशेष रूप से विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

  • श्री हरि विष्णु अपनी मनोकामनाएं मांगे,

  • भूल के लिए क्षमा भी मांगे

  • द्वादशी तिथि पर फिर से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें,

  • इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं

  • फिर जरूरतमंदों को क्षमतानुसार दान करें.

Also Read: Chaturmas 2021 आज से होगा आरंभ, भगवान शिव के जिम्मे होगी सृष्टि, जानें सावन से कार्तिक तक क्या बरतें सावधानी
देवशयनी एकादशी का महत्व (Devshayani Ekadashi Importance)

  • मान्यताओं के अनुसार देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु व अन्य देवतागण कुल चार मास के लिए निद्रा मुद्रा में चले जाते हैं.

  • यही कारण है इसे चतुर्मास भी कहा जाता है.

  • देवशयनी एकादशी के बाद से चार माह तक सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित हो जाएंगे

  • फिर देवउठनी एकादशी यानी 14 नवंबर, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष से सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे.

  • हिंदू धर्म के अनुसार देवशयनी एकादशी से भगवान शिव सृष्टि का संचालन करेंगे.

  • एक साल में कुल 24 कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी पड़ती है.

  • कहा जाता है कि देवशयनी एकादशी से विश्राम करने के बाद भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी के दिन सृष्टि का कार्यभार संभालते है.

Also Read: Guru Purnima 2021 Date: कब है आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त, विशेष संयोग, महत्व व पूजा विधि

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें