Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी पर करें ये छोटा सा उपाय, जीवन की हर समस्या होगी दूर

Devshayani Ekadashi 2024: अगर आप घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा होगी और आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.

By Bimla Kumari | July 17, 2024 1:43 PM

Devshayani Ekadashi 2024: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी या हरिशयनी एकादशी कहते हैं. इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है. इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. देवशयनी एकादशी के दिन से जगत के पालनहार भगवान विष्णु का शयन काल प्रारंभ हो जाता है. यानी इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाता है. चातुर्मास शुरू होने के बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. चार महीने की निद्रा के बाद जब कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं तो फिर से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के अलावा कुछ उपाय करने से जीवन में खुशियां आती हैं. आइए जानते हैं इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए.

समृद्धि के लिए उपाय

एकादशी व्रत


अगर आप घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो देवशयनी एकादशी के दिन दक्षिणावर्ती शंख से भगवान विष्णु का जलाभिषेक करें. इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा होगी और आपके घर में सुख-समृद्धि आएगी.

वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए


देवशयनी एकादशी के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहनें और तुलसी के पौधे की पूजा करें. तुलसी से अच्छे वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.

Ekadashi vrat katha

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करें ये उपाय


देवशयनी एकादशी के दिन पूजा के दौरान श्री हरि विष्णु की फोटो के पास एक रुपए का सिक्का रखें. फिर पूजा के बाद इस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें. इससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा आप पर बनी रहेगी और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version