श्री यंत्र : श्री यंत्र को नवयोनी चक्र के रूप में भी जाना जाता है. हिंदू शास्त्रों में श्री यंत्र का खास महत्व है. यह धन और भाग्य को आकर्षित करता है. इसके नौ इंटरलॉकिंग त्रिकोण ब्रह्मांड और मानव शरीर का प्रतिनिधित्व करते हैं. धनतेरस या दिवाली के दिन इस यंत्र की स्थापना करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
गोमती चक्र : भगवान विष्णु ने स्वयं देवी लक्ष्मी को गोमती चक्रों का उपहार दिया था. ऐसे में धनतेरस पर गोमती चक्र खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. भगवान विष्णु के साथ-साथ स्वयं धन की देवी का आशीर्वाद मिलता है. माना जाता है कि गोमती चक्र बुरी नजर से बचाता है और धन हानि को रोकता है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम : धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धनतेरस के दिन आप फ्रिज, फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं.
धनिया : बहुत कम लोग ही जानते हैं कि धनतेरस के दिन धनिया खरीदना शुभ होता है. धनिया समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा के दौरान धनिया के बीज मां लक्ष्मी को अर्पित करने के बाद इसे तिजोरी में रखना चाहिए. देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
व्यवसाय के सामान : इस दिन अपने व्यवसाय से संबंधित सामान खरीदना काफी शुभ होता है. इसमें आर्टिस्ट ब्रश, राइटर पैन और स्टूडेंट कॉपी और किताब आदि खरीद सकते हैं. इस दिन इन सामानों की पूजा भी करनी चाहिए.
झाड़ू : माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुख खरीदें या न खरीदें लेकिन नई झाड़ू जरूर खरीदना चाहिए. झाडू का इस्तेमाल करने से घर से गरीबी, दुख, बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ किसी भी प्रकार की वित्तीय परेशानी से मुक्ति मिलती है.