Dhanteras 2022: धनतेरस पर धनिया खरीदना है शुभ, घर में आती है सुख समृद्धि, जानें महत्व

Dhanteras 2022: धनतेरस पर धनिए के बीज की खरीदारी को शुभ माना जाता है. कहते हैं कि धनिए के बीज से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को है. मां लक्ष्मी को धनिया बहुत प्रिय होता है. धनिया को खरीदने के बाद इसे पूजा में मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर चढ़ाएं.

By Shaurya Punj | October 23, 2022 6:30 AM

Dhanteras 2022: इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को है. धनतेरस पर पीतल या चांदी के बर्तन खरीदने की परंपरा है. अगर कुछ न हो तो धनतेरस पर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, झाड़ू और धनिए के बीज जरूर खरीदने चाहि इसके अलावा धनतेरस के दिन धनिया खरीदने का खास महत्व माना जाता है. इसके अलावा साफ-सफाई से धन की देवी लक्ष्मी आकर्षित होकर वहां वास करती है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जानते हैं धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए झाड़ू और धनिया और क्या है इसका महत्व.

धनतेरस पर धनिया खरीदना इसलिए है शुभ

धनतेरस पर धनिए के बीज की खरीदारी को शुभ माना जाता है. कहते हैं कि धनिए के बीज से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. दिवाली और धनतेरस पर मां लक्ष्मी को धनिया का बीज अर्पित करने के बारे में कहा गया है, कि ऐसे करने से घर में सुख समृद्धि तो आती है, साथ ही मेहनत का फल मिलता है और व्यक्ति संपन्न होता है। इसलिए धनतेरस पर धनिया के बीज या साबूत धनिया जरूर खरीदें. लक्ष्मी जी को अर्पित करने के बाद धनिया का प्रसाद भी बनाया जाता है. इसमें धनिया के बीज को पीस गुड़ के साथ मिलाकर प्रसाद बनाकर सभी को देते हैं.

मां लक्ष्मी को धनिया बहुत प्रिय होता है. धनिया को खरीदने के बाद इसे पूजा में मां लक्ष्मी के चरणों में जरूर चढ़ाएं. इससे घर पर बरकत बनी रहती है और कभी धन सकंट का सामना नहीं करना पड़ता.

कैसे करें धनतेरस पर धनिया इस्तेमाल

अब धनिया खरीदकर क्या करना है ये भी जान लें. धनिया प्रसाद के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा भी सकते हैं. पूजा के बाद मां लक्ष्मी के चरणों में रखा ये धनिया अपनी तिजोरी में उठाकर रख लें. ज्योतिष में इसे बरकत के लिए काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में कमी नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version