Dhanteras 2022: धनतेरस पर अगर खरीदने वाले हैं गोल्ड, तो जानें कैसे करें असली सोने की पहचान

Dhanteras 2022, Know how to check gold purity: धनतेरस का त्योहार आने वाला है. इस त्योहार में लोग सोना चांदी खरीदते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सोने की पहचान कर पाएंगे.

By Shaurya Punj | October 15, 2022 3:37 PM

Dhanteras 2022, Know how to check gold purity: धनतेरस का त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस दिन लोग सोना-चांदी खरीदना शुभ माने है. लेकिन इस दौरान शहर से दूर दराज इलाकों में लोग इन धातुओं को खरीदने में गंभीरता नहीं दिखाते और वे धोखा खा जाते हैं. इसलिए आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सोने की पहचान कर पाएंगे.

कैसे होगी हॉलमार्किंग की पहचान?

हॉलमार्किंग की पहचान करने के लिए चार चिह्न होते हैं. अगर इन चारों में से एक भी निशान ज्वैलरी पर नहीं होगा, तो समझ लें कि ज्वैलर आपको जो सोना बेच रहा है, उसकी शुद्धता प्रमाणित नहीं है. ऐसे में वह आपको ठग भी सकता है. आइए जानते हैं ये चार मार्क कौन से हैं-

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS Mark) का मार्क

  • सोने का कैरेट

  • हॉलमार्किंग सेंटर की पहचान

  • ज्वैलर का कोड

एसिड टेस्ट

नाइट्रिक एसिड का कोई असर असली सोने पर नहीं होता है.सोन में अगर कॉपर, जिंक, स्टरलिंग सिल्वर या कुछ और है तो उस पर नाइट्रिक एसिड का असर दिखेगा. टेस्ट करने के लिए गहने को थोड़ा सा स्क्रैच करें और उस पर नाइट्रिक एसिड डालें. सोना असली है तो कोई असर नहीं होगा. हालांकि जब आप ये टेस्ट करें तो पूरी सावधानी बरतें नहीं तो एसिड से आपको भी नुकसान हो सकता है.

जानें ये घरेलू उपाय

कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि सोना असली है या नकली. इसके लिए आप एक बाल्टी में पानी ले. अब इसमें सोने के गहने को डाल दे. इसके बाद इस बात पर गौर करें कि सोना पानी में डूबता है या नहीं…यदि गहना डूब जाए तो समझ लेना चाहिए कि सोना असली है…वहीं यदि सोना कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. इसके पीछे का तर्क ये हैं कि सोना कितना भी हल्का हो, कितनी भी कम मात्रा में हो उसे पानी में डालने के बाद डूब ही जाता है.

Next Article

Exit mobile version