19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2022 Shubh Muhurat for Gold Purchase: धनतेरस पर सोना खरीदने का ये है शुभ मुहूर्त मुहूर्त

Dhanteras 2022 Shubh Muhurat for Gold Purchase: धनत्रयोदशी के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा, जो कि 23 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. सोना खरीदने की कुल अवधि 12 घंटे 25 मिनट रहेगी.

Dhanteras 2022 Shubh Muhurat for Gold Purchase:  धनतेरस के दिन सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, वैसे तो लोग इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा वाहन भी खरीदते हैं.  इस दिन शाम को घर के बाहर मुख्य दरवाजे पर एक पात्र में अन्न रखकर उस पर यमराज के निमित्त दक्षिणाभिमुख दीपदान करना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि दीपदान करने से यमराज प्रसन्न होते हैं और अल्पआयु के दोष का निवारण होता है.

धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

कुछ जगहों पर 22 अक्टूबर 2022, शनिवार को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. 22 अक्टूबर, धनत्रयोदशी के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 02 मिनट से शुरू होगा, जो कि 23 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. सोना खरीदने की कुल अवधि 12 घंटे 25 मिनट रहेगी.

धनतेरस पूजन मुहूर्त 2022

धनतेरस पूजा शनिवार, अक्टूबर 22, 2022 पर
धनतेरस पूजा मुहूर्त – 07:01 pm से 08:17 pm
अवधि – 01 घण्टा 16 मिनट्स

धनतेरस पूजा विधि (Dhanteras Puja Vidhi)

  • धनतेरस के दिन घर की सफाई कर सुबह स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहन लें.

  • इसके बाद षोडशोपचार विधि से देवता धनवंतरी देव की पूजा करें.

  • साथ ही, माता लक्ष्मी की पूजा करें.

  • इसके बाद भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की आरती करें और प्रसाद सभी में बांटें.
    शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दीये जलाना न भूलें.

कैसे करें सोने की पहचान?

सोने की किसी भी ज्वैलरी को खरीदने से पहले एक बार हॉलमार्क नंबर जरूर देख लें. दरअसल, हर कैरेट के सोने के लिए हॉलमार्क नंबर लिखे किए जाते हैं. अगर आप 22 कैरेट के सोने की खरीद करते हैं तो उस पर 916 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं 18 कैरेट के लिए 750 नंबर का इस्तेमाल करते हैं जबकि 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का उपयोग किया जाता है.

मेकिंग चार्ज

आम तौर पर, आभूषण के टुकड़ों की तुलना में सिक्कों के लिए मेकिंग चार्ज कम होता है. मेकिंग चार्ज अलग-अलग स्टोर में अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए आप इस फैक्टर के आधार पर भी फैसला ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें