Loading election data...

Dhanteras 2023 Shopping: धनतेरस आज, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त और महत्व, इन चीजों को खरीदने से बचें

धार्मिक मान्यता है कि अगर आप धनतेरस के दिन खरीदारी करते हैं तो आपकी संपत्ति में तेरह गुना की वृद्धि होती है. आइए जानते हैं खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त, पूजा मुहूर्त क्या है. और इस दिन किन चीजों को खरीदने से बचना चाहिए.

By Nutan kumari | November 10, 2023 9:54 AM

Dhanteras 2023: धनतेरस से दिवाली पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल त्रयोदशी 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को है. पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा, जो शाम 7 बजकर 43 बजे तक चलेगी. पूजा का समय लगभग दो घंटे के लिए होगा. इस दिन देवी लक्ष्मी, गणेश, धन्वन्तरि और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन किसी भी चीज की खरीदारी विशेष तौर पर सोना-चांदी, बर्तन या अन्य किसी घर की चीज को खरीदना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि अगर आप इस दिन खरीदारी करते हैं तो आपकी संपत्ति में तेरह गुना की वृद्धि होती है. आइए जानते हैं खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या है.

धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त

धनतेरस के दिन खरीदारी का अद्भुत संयोग बन रहा है. इस दिन खरीदारी करना शुभ होता है और माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. आप धनतेरस पर खरीदारी अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं. समय सुबह 11:43 बजे से 12:26 बजे तक है. आप शुभ चौघड़िया मुहूर्त जो सुबह 11.59 बजे से दोपहर 01.22 बजे तक है. इसमें खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा आप चर चौघड़िया मुहूर्त जो शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक. इसमें खरीदारी कर सकते हैं.


धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त

  • स्थिर वृष लग्न: शाम 05:30 बजे से रात्रि 07:27 बजे तक

  • लाभ मुहूर्त: रात्रि 08:40 बजे से 09:56 बजे तक

  • सिंह लग्न: रात्रि 11:34 बजे 01:11 बजे तक

  • अमृत मुहूर्त: देर रात 01:11 बजे से 02:49 बजे तक

धनतेरस पर किसकी होती है पूजा

धनतेरस के दिन धन्वंतरी देव, लक्ष्मी जी और कुबेर की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन घर की सफाई कर सुबह स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहन लें. इसके बाद सबसे पहले भगवान गणेश का आवाहन और पूजन करें. फिर षोडशोपचार विधि से धनवंतरी देव की पूजा करें. इनके साथ-साथ मां लक्षमी की पूजा करें. इस दिन धन्वतरी की पूजा 16 क्रियाओं से करनी चाहिए.

Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन खरीदें ये सस्ती चीजें, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
धनतेरस पर क्या खरीदना होता है शुभ

धनतेरस के दिन सोना-चांदी, पीतल का बर्तन, तांबे का बर्तन और धातुओं की चीजें खरीदना बेहद शुभ होता है. इसके अलावा लोग झाड़ू, नमक, धनिया, घरौंदा, मिट्टी की मूर्ती भी खरीदना शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इन चीजों को घर लाने से धन-दौलत में बरकत होती है और परिवार के सदस्यों को धन की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.

Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर सोना-चांदी, झाड़ू के अलावा खरीदे ये चीजें, आर्थिक तंगी होगी दूर
धनतेरस पर भूलकर भी नहीं खरीदें ये चीजें

धनतेरस के दिन कई चीजों को खरीदना बेहद अशुभ माना गया है. जैसे इस दिन काले रंग की वस्तु, कांच से बनी वस्तु ,चीनी मिट्टी से बनी वस्तु, लोहा, अलमुनियम और प्लास्टिक से बने हुए वस्तु की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. धनतेरस के दिन नुकीली या धारदार चीजें बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन सुई जैसी चीजें भी न खरीदें. इन चीजों की खरीदारी से घर में अशांति-कलह पैदा हो सकता है. ऐसे में गलती से भी ऐसी चीजों की खरीदारी की गलती न करें. ऐसा करने मां लक्ष्मी रूंठ जाती है. घर की सुख-शांति भंग हो जाती है. घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता है.

धनतेरस पर दीप दान का महत्व

धनतेरस के दिन यम-दीपदान भी किया जाता है. मिट्टी या गोबर से बने पात्र में तिल तेल से पूर्ण मिट्टी का दीपक रखकर उसमें नवीन रूई की बाती रखें और दक्षिण दिशा की ओर प्रज्ज्वलित करें. गंध आदि से पूजन करें. इस प्रकार दीप दान करने से यमराज प्रसन्न होते हैं. इससे परिवार में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती.

Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर क्यों खरीदना चाहिए धनिया, जानिए क्या है इसका महत्व

Next Article

Exit mobile version