धनतेरस, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है. यह पर्व धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन अनेक लोग तुलसी के पौधे से जुड़े विभिन्न कार्य करते हैं जिनसे वे अपनी धनवानी और खुशहाल जिंदगी की कामना करते हैं. इस बार 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. यहां हम आपको धनतेरस पर तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिनसे आप धनवान और समृद्ध जीवन जी सकते हैं.
धनतेरस के दिन तुलसी की पूजा करना धनवानी जीवन की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. तुलसी की पूजा करने से व्यक्ति को समृद्धि, स्वास्थ्य, और धर्मिक आनंद की प्राप्ति होती है.
तुलसी के पौधे की नियमित सेवा और पूजा करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.
कहा जाता है कि तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. अगर आप धनतेरस के दिन तुलसी से जुड़ा ये उपाय कर लेंगे तो आपकी किस्मत रातों-रात बदल सकती है.
Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये एक चीज, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपाकहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता, वहां कभी आर्थिक संकट नहीं होती है. लोग हमेशा तुलसी की पूजा के साथ जल भी चढ़ाते हैं.
धनतेरस के दिन तुलसी से जुड़ा एक उपाय करेंगे तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी. आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहेगी.
हिंदू धर्म के अनुसार, धनतेरस के दिन तुलसी का पौधा घर के मुख्य द्वार पर रखना चाहिए. ऐसा करने से आपकी किस्मत पलट सकती है.
Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर सोना-चांदी, झाड़ू के अलावा खरीदे ये चीजें, आर्थिक तंगी होगी दूरतुलसी के पौधे के साथ आप जलता हुआ दीया भी रख सकते हैं. ध्यान रहे कि यह काम आप सिर्फ दिन में ही करना है. रात होने से पहले तुलसी के पौधे को उठाकर घर में वापस रख लेना है.
कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर के मुख्य द्वार पर रखने से मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
धनतेरस के दिन तुलसी के पत्तों का रस निकालकर पीना भी धनवानी और समृद्धि की प्राप्ति के लिए लाभकारी माना जाता है. इससे व्यक्ति की शरीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ती है और उसकी धनसमृद्धि होती है.
Also Read: Diwali 2023 Rangoli Design: दिवाली पर अपने घरों में बनाएं पीकॉक डिजाइन की रंगोली, यहां से लें आइडिया