20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2024: कम बजट में घर लाएं सोना चांदी, खरीदें ये आभूषण

Dhanteras 2024: इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इसके लिए लोगों ने पहले से सोना चांदी की बुकिंग कर ली है. जिसे वो धनतेरस पर घर लेकर आएंगे. इस दिन देवी लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है.

Dhanteras 2024: दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्योहार में सबसे पहले धनतेरस का दिन आता है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन और फिर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इसके लिए लोगों ने पहले से सोना चांदी की बुकिंग कर ली है. जिसे वो धनतेरस पर घर लेकर आएंगे. इस दिन देवी लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है.

New Project 2024 10 25T112850.578
Dhanteras 2024: कम बजट में घर लाएं सोना चांदी, खरीदें ये आभूषण 8

मान्यता है कि अगर इस दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदे जाएं तो यह बहुत शुभ होता है. इसी वजह से लोग धनतेरस के दिन आभूषण खरीदते हैं। वैसे तो इस दिन ज्यादातर लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन अगर आपका बजट ठीक नहीं है तो आप चांदी के आभूषण भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे चांदी के आभूषण दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप 2000 रुपये में भी खरीद सकते हैं. ये सभी आभूषण रोजाना पहनने के लिए भी परफेक्ट हैं.

also read: Vastu for Key: चाबियां रखने की क्या है सही जगह, नहीं जानते तो जरूर पढ़ें

पायल

Istockphoto 1158123817 612X612 1
Indian traditional jewelry payal


हर महिला पायल पहनना पसंद करती है. ये भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. अगर आपके पास बजट की कमी है, तो भारी पायल की बजाय हल्की पायल खरीदना बेहतर है. आजकल बाजार में हल्की पायल के कई खूबसूरत डिजाइन उपलब्ध हैं.

बिछिया

New Project 2024 10 25T110641.822
Dhanteras 2024: कम बजट में घर लाएं सोना चांदी, खरीदें ये आभूषण 9


अगर आप शादीशुदा हैं, तो धनतेरस के शुभ दिन अपने लिए बिछिया खरीदें. शादीशुदा महिलाओं के लिए बिछिया बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसे बहुत कम पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है. ऐसे में आप इसे खरीद सकते हैं.

also read: Diwali 2024: दीपावली पर दीया जलानें का क्या है महत्व, जानें अहम बातें

अंगूठी

Istockphoto 1163132554 612X612 1
Diamond ring


धनतेरस पर वैसे तो सोने चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है, लेकिन बढ़ते सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आर सोने की अंगूठियां फिरहाल अगर आपके बजट से बाहर है तो ऐसे में आप चांदी की अंगूठी खरीद सकते हैं. चांदी की अंगूठियों पर पत्थर जड़े हों, तो यह और भी खूबसूरत साथ शुभ माना जाएगा. हीरे भी काफी महंगे होते हैं, इसलिए पत्थरों से जड़ी ऐसी चांदी की अंगूठी खरीदें और त्योहार मनाएं.

पेंडेंट

Istockphoto 1388408162 612X612 1
Silver chain with a pendant


गले में चांदी का पेंडेंट बहुत अच्छा लगता है. इसे काले धागे के साथ भी पहना जा सकता है. अगर आपके घर में कोई बच्चा है, तो उसके लिए भगवान की तस्वीर वाला पेंडेंट खरीदें. इसे भी सिर्फ 2 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.

also read: Dhanteras 2024: कौन हैं भगवान धन्वंतरि? दिवाली के दो दिन पहले क्यों होती है इनकी पूजा

ब्रेसलेट

New Project 2024 10 25T111412.765
Dhanteras 2024: कम बजट में घर लाएं सोना चांदी, खरीदें ये आभूषण 10


आप इस धनतेरस पर हाथ के लिए चेन वाला ब्रेसलेट घर ला सकते हैं. चांदी का ब्रेसलेट आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा. इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि इसमें स्टोन जड़े हों, ताकि इसका लुक खूबसूरत लगे.

चेन

New Project 2024 10 25T111656.715
Dhanteras 2024: कम बजट में घर लाएं सोना चांदी, खरीदें ये आभूषण 11


आजकल लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी गले में चेन पहनने के शौकीन हैं. ऐसे में आप भी इस धनतेरस पर चांदी की चेन घर ला सकते हैं. जरूरी नहीं है कि चेन भारी हो, आपको मार्केट में हल्की चेन 2 हजार रुपए तक में आसानी से मिल जाएगी.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें