22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2024: धनतेरस पर इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, मां लक्ष्मी हो सकती हैं प्रसन्न

Dhanteras 2024: इस दिन नई चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. हालांकि, अगर आप धनतेरस की पूजा करना चाहते हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. धनतेरस की पूजा के दौरान कुछ गलतियां करने से बचें.

Dhanteras 2024: दिवाली आने वाली है. इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है. दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत होती है. मान्यता है कि दिवाली पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और धनतेरस के दिन भगवान की मूर्तियों को पूजा के लिए घर लाया जाता है. धनतेरस का दिन धन और सौभाग्य का प्रतीक है. इस दिन नई चीजों की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है. हालांकि, अगर आप धनतेरस की पूजा करना चाहते हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. धनतेरस की पूजा के दौरान कुछ गलतियां करने से बचें.

also read: Diwali skin care: इस दिवाली आपके चेहरे की चमक और घरेलू…

धनतेरस पर इन बातों का रखें ध्यान

  • धनतेरस के दिन पूरे घर की अच्छे से सफाई करें. ध्यान रखें कि त्योहार के मौके पर घर साफ-सुथरा रहे. कहते हैं कि जहां साफ-सफाई होती है, वहीं भगवान निवास करते हैं.
  • दिवाली पर गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जबकि धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा का रिवाज है.
  • धनतेरस के दिन घर से सभी बेकार सामान बाहर कर देना चाहिए. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. झाड़ू को देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है.
  • इस शुभ दिन गाय की पूजा करनी चाहिए और गाय को रोटी या हरा चारा खिलाना चाहिए.
  • ध्यान रखें कि धनतेरस के दिन नुकीली चीजें नहीं खरीदी जाती हैं. इस दिन चाकू या कोई नुकीली चीज न खरीदें.
  • धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ होता है लेकिन इस दिन घरेलू सामान नहीं बेचना चाहिए.

also read: Diwali 2024: दीपावली पर दीया जलानें का क्या है महत्व, जानें अहम बातें


  • अगर आप धनतेरस पर दान करना चाहते हैं तो दान करें. हालांकि अगर आप दान कर रहे हैं तो चावल बिल्कुल न दें.
  • धनतेरस के मौके पर घर की रसोई में प्याज, लहसुन, अंडा या मांस आदि न पकाएं। हो सके तो इनका सेवन भी न करें.
  • इस शुभ दिन खरीदारी करनी चाहिए लेकिन किसी को पैसे उधार न दें.
  • धनतेरस के दिन घर के हर कोने में दीपक जलाएं या अच्छी रोशनी करें. इस दिन घर में अंधेरा नहीं होना चाहिए.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें