20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras: जाने झाड़ू खरीदने का महत्व और सही दिशा में रखने के नियम

Dhanteras: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने का महत्व जानें और सही दिशा में झाड़ू रखने के वास्तु टिप्स से घर में समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें. इस आर्टिकल में जानें कौन सी झाड़ू खरीदें और उसे किस दिशा में रखें.

Dhanteras: धनतेरस में जितना महत्व सोने चांदी खरीदने का है उतना ही झाड़ू खरीदने का भी यह तो आप सब जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कौन सी झाड़ू खरीदनी चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण बात कीजिए घर में झाड़ू लाकर किस दिशा में रखना चाहिए जिससे आप आपके घर में समृद्धि और बरकत आती रहे झाड़ू को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है नहीं तो गलत दिशा में रखने से इसके नकारात्मक परिणाम भी मिलते हैं यह जानते हैं इन सारी बातों को इस आर्टिकल के माध्यम से

धनतेरस पर झाड़ू क्यों खरीदा जाता हैं?

ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से मां देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. झाड़ू सारी गंदगी को हटाकर घर की साफ सफाई करता है जिससे घर से दरिद्रता और नकारात्मकता जैसी बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं और इसलिए माना जाता है कि घर में झाड़ू धनतेरस को खरीदना चाहिए ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.

Also Read: Chanakya Niti: जहां झगड़ा हो रहा हो वहां से क्यों हट जाना चाहिए जानिए क्या कहता है चाणक्य नीति

Also Read: Diwali Rangoli Design: कुछ ऐसे सुंदर रंगोली डिजाइन जिसे बनाने से आपके घर आएंगी मां लक्ष्मी

कैसी झाड़ू खरीदनी चाहिए?

धनतेरस पर अगर आप नई झाड़ू खरीदने का सोच रहे हैं, तो तिनकों या घास से बनी झाड़ू खरीदें. यह माना जाता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है.

दक्षिण दिशा में रखें

वास्तु के अनुसार, झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में रखें यह दिशा घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने में में मदद करती है.

पूर्व दिशा में कभी न रखें

झाड़ू को घर के मेन गेट और पूजा स्थान के पास नहीं रखना चाहिए, खासकर पूर्व दिशा में. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है.

किचन या स्टोर रूम में रखें:

झाड़ू को रखने का सबसे अच्छी जगह किचन और स्टोर रूम है, जहां यह किसी की नजर में नहीं आता.

धनतेरस पर झाड़ू क्यों खरीदी जाती है और इसे किस दिशा में रखना चाहिए?

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं, जिससे घर की दरिद्रता दूर होती है. वास्तु के अनुसार, झाड़ू को हमेशा दक्षिण दिशा में रखना शुभ होता है. क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

धनतेरस पर कौन सी झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है?

धनतेरस पर तिनके या घास से बनी झाड़ू खरीदनी चाहिए. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा घर के अन्दर आती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें