15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diabetes Patients: डायबिटीज के मरीज फॉलो करें ये 5 आदत, चुटकी में कंट्रोल होगा ब्लड शुगर!

Diabetes Patients: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखना कितना जरूरी है. इसके लिए आपको दिनभर अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का ध्यान रखना होगा. इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें. परिणाम जानकर चौंक जाएंगे.

Diabetes Patients: अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होगी कि सुबह से लेकर रात तक अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखना कितना जरूरी है. इसके लिए आपको दिनभर अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का ध्यान रखना होगा. कितना खाना खाना चाहिए, किस समय खाना चाहिए, क्या खाना चाहिए, कब एक्सरसाइज करनी चाहिए और कम आराम करना चाहिए, इन सभी बातों का नियमित पालन करना होगा. आइए जानते हैं कि अगर डायबिटीज के मरीजों को ग्लूकोज के लेवल को मेंटेन रखना है तो कौन सी 5 आदतें अपनानी होंगी?

also read: Fitness Tips: कैसे खुद को मेंटेन रखती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां, ये हैं सीक्रेट

also read: Baby Girl Cute Name: S अक्षर से रखें अपनी रानी बिटिया का नाम, जानें नाम का अर्थ

डायबिटीज के मरीजों को क्या करना चाहिए

  1. डायबिटीज के मरीजों को रोजाना सुबह और शाम टहलना चाहिए, ये इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे शारीरिक गतिविधियां बनी रहती हैं और वजन भी ज्यादा नहीं बढ़ता. अगर आप अलग से टहलने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं तो रोजाना के काम जैसे ऑफिस जाना, बाजार जाना, पड़ोसी के पास जाना आदि के लिए टहलें.
  2. मधुमेह रोगियों के लिए फाइबर किसी वरदान से कम नहीं है, इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और बार-बार खाने की जरूरत नहीं पड़ती, ऐसे में ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करना आसान हो जाता है.
  3. घर पर रोजाना ताजे फलों का जूस पिएं, इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है. पैक्ड जूस कभी न पिएं क्योंकि इसमें एडेड शुगर हो सकती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है.
  4. कई लोगों की आदत होती है कि वे रात के खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, इससे उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, सोने से पहले 10 से 15 मिनट टहलना बेहतर होता है.
  5. कुछ लोग अक्सर इस बात का ध्यान नहीं रखते कि वे सही मात्रा में पानी पी रहे हैं या नहीं, अगर आप नियमित अंतराल पर पानी पीते हैं तो आपकी सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता, इसलिए खुद को हमेशा हाइड्रेट रखें.

Trending Video

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें