Digital Eye Strain: आज के डिजिटल युग में, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट का इस्तेमाल हमारे जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है. ये सारे तकनीकी प्रगति हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए है , लेकिन इसके साथ ही कुछ समस्याएँ भी सामने आ रही हैं. उनमें से एक महत्वपूर्ण समस्या है डिजिटल आई स्ट्रेन (डिजिटल आंखों का तनाव). इसका हमारे आंखो पर बूरा असर तो होता ही है. साथ ही ये मानसिक तनाव और डिप्रेशन का कारण भी बन सकती है.
डिजिटल आई स्ट्रेन तब होता है जब हम लंबे समय तक डिजिटल स्क्रीन के सामने रहते हैं, जिससे आंखों पर जोर पड़ता है. जब हमारी आंखें थक जाती हैं, तो यह हमारे मस्तिष्क को भी प्रभावित करता है. इससे मानसिक थकान, चिंता और तनाव बढ़ने लगता है. जिससे आंखों में जलन, धुंधला दिखाई देना, सिरदर्द, और गर्दन व कंधों में दर्द जैसी तकलीफे होती हैं. कुछ आसान उपाय अपना कर आप इससे बच सकते हैं.
20-20-20 का नियम अपनाएं
हर 20 मिनट के बाद 20 सेकंड के लिए 20 फीट की दूरी पर देखें. यह आपकी आंखों को आराम देने का एक अच्छा तरीका है.
Also Read: Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स
Also Read: Baby Names: अपनी फूल-सी बेटी का रखें फूलों से प्रभावित ये नाम
ब्लू लाइट फिल्टर
अपने लैपटॉप पर ब्लू लाइट फिल्टर का उपयोग करें. यह आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करता है.
आंखों का व्यायाम
नियमित रूप से आंखों की व्यायाम करें, जैसे पामिंग और आंखों को घुमाना। इससे आंखों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
नींद का ध्यान रखें
रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें. इससे आपके शरीर और मस्तिष्क को आराम मिलता है.
Also Read: Baby Health : जन्म के तुरंत बाद, क्यों होता है शिशु के लिए विटामिन डी जरूरी?
आहार में बदलाव
विटामिन A, C और E से भरपूर आहार लें. यह आपकी आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है.
पानी पिएं
दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. इससे आपके शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है और आंखों की सूखापन कम होता है.