रिश्ते निभाने में भारत अव्वल सिर्फ इतने प्रतिशत होते हैं तलाक, जानें कहां होते हैं सबसे ज्यादा divorce
Divorce Rate: वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, एशियाई देशों में रिश्ते कम टूटते हैं, जबकि यूरोप और अमेरिका में परिवार ज्यादा टूट रहे हैं.
Divorce Rate: 1 प्रतिशत तलाक दर के साथ भारत रिश्तों को बचाने, परिवार व्यवस्था और मूल्यों को बनाए रखने में दुनिया में सबसे ऊपर है. निश्चित रूप से यह एक अच्छी खबर है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक, एशियाई देशों में रिश्ते कम टूटते हैं, जबकि यूरोप और अमेरिका में परिवार ज्यादा टूट रहे हैं. जानें आंकड़े क्या कहते हैं. पूरी लिस्ट आगे चेक करें.
वियतनाम में 7 प्रतिशत तलाक
वियतनाम, जहां सिर्फ 7 प्रतिशत शादियां तलाक में समाप्त होती हैं, भारत के बाद दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा ताजिकिस्तान में 10 फीसदी, ईरान में 14 फीसदी और मेक्सिको में 17 फीसदी रिश्ते तलाक में खत्म होते हैं. भारत के पड़ोसी देश – पाकिस्तान को इस रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है. सबसे कम तलाक वाले 10 देशों में मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, तुर्की और कोलंबिया भी शामिल हैं.
Also Read: एक गिलास सत्तू का रोजाना सेवन कम करता है कोलेस्ट्रॉल, इस ड्राई फ्रूट के साथ करें इस्तेमाल
विकसित देशों में तलाक दर अधिक
जापान में जहां 35 फीसदी रिश्तों में तलाक की खबरें आती हैं, वहीं जर्मनी में 38 फीसदी रिश्ते टूटते हैं और ब्रिटेन में यह आंकड़ा 41 फीसदी है. वहीं, चीन में 44 फीसदी शादियां तलाक में खत्म होती हैं. अमेरिका में यह आंकड़ा 45 फीसदी है, जबकि डेनमार्क, दक्षिण कोरिया और इटली में 46 फीसदी रिश्ते नहीं चलते.
Divorce rate:
🇮🇳India: 1%
🇻🇳Vietnam: 7%
🇹🇯Tajikistan: 10%
🇮🇷Iran: 14%
🇲🇽Mexico: 17%
🇪🇬Egypt: 17%
🇿🇦South Africa: 17%
🇧🇷Brazil: 21%
🇹🇷Turkey: 25%
🇨🇴Colombia: 30%
🇵🇱Poland: 33%
🇯🇵Japan: 35%
🇩🇪Germany: 38%
🇬🇧United Kingdom: 41%
🇳🇿New Zealand: 41%
🇦🇺Australia: 43%
🇨🇳China: 44%…— World of Statistics (@stats_feed) May 1, 2023
रिश्ते निभाने में यूरोप सबसे खराब
रिश्ते निभाने में सबसे खराब देश यूरोप के हैं. पुर्तगाल में तलाक के 94 फीसदी मामले सामने आते हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां 85 फीसदी रिश्ते नहीं चलते. इसके अलावा लक्जमबर्ग में 79 फीसदी शादियां जिंदगी भर नहीं टिकतीं. इतना ही नहीं रूस में 73 फीसदी तलाक लेते हैं और पड़ोसी देश यूक्रेन में 70 फीसदी शादियां टूट जाती हैं.