Divorce Temple In Japan: दुनिया में एक ऐसा मंदिर भी है होता है तलाक पर फैसला! आइए जानते हैं उस रहस्यमयी जगह के बारे में
Divorce Temple In Japan: ऐसे तो दुनिया भर में कई मंदिर मौजूद हैं और सभी के अपनी अपनी कहानियां हैं. कुछ मंदिर धार्मिक महत्वता के कारण जाने जाते हैं तो कोई अपनी वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व में एक ऐसा मंदिर भी है जहां तलाक पर भी […]
Divorce Temple In Japan: ऐसे तो दुनिया भर में कई मंदिर मौजूद हैं और सभी के अपनी अपनी कहानियां हैं. कुछ मंदिर धार्मिक महत्वता के कारण जाने जाते हैं तो कोई अपनी वास्तुकला के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व में एक ऐसा मंदिर भी है जहां तलाक पर भी फैसला होता है. यह काफी रोचक बात है लेकिन ये सच भी है जापान में एक ऐसा मंदिर भी है जहां उसे तलाक मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में कई वर्ष पहले जो भी महिला घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं वो इस मंदिर में जाती थी. आइए जानते है इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में
घरेलू हिंसा से मिलती है निजात
एक दौर में इस मंदिर में जापान की महिलाओं के पास कोई अधिकार नहीं था और वो अकसर घरेलू हिंसा की शिकार होती थी लेकिन इस मंदिर से कई महिलाओं को बड़ी राहत मिली थी. इस मदिर के द्वार हर महिला के लिए खुले रहते थे जहां उन्हें ना सिर्फ शारीरिक बल्कि आध्यात्मिक शांति का भी अहसास होता था.
Also Read: 7C Rule of Parenting: बच्चों की परवरिश के लिए अपनाएं ये 7 महत्वपूर्ण सिद्धांत
कई सौ साल पुराना है मंदिर का इतिहास
विश्वविख्यात मंदिर यह जापान के कामाकुरा में स्थित है जिसका इतिहास लगभग 700 वर्ष पुराना है. इस मदिर को तलाक मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. आपको बात दें कि इस मंदिर का निर्माण बौद्ध नन काकुसन ने अपने पति होजो टोकीमुन के साथ करवाया था। बात दें कि काकुसन भी अपने विवाह के बाद ऐसे ही फंसी हुई थी. यही कारण था कि उन्होंने ऐसा मंदिर का निर्माण करवाया था. इस मंदिर की खासियत थी कि यहां तलाक देने वाली महिला तीन साल तक रह सकती थी. इस मंदिर में कई वर्षों तक केवल महिलाओं को ही एंट्री थी.