Divyanka Tripathi Pink Banarasi Saree Look: दिव्यांका त्रिपाठी का सिल्क बनारसी पिंक साड़ी लुक

Divyanka Tripathi Pink Banarasi Saree Look: दिव्यांका त्रिपाठी का सिल्क बनारसी पिंक साड़ी लुक न्यूली वेड्स के लिए है परफेक्ट इंस्पिरेशन. जानें उनका स्टाइलिंग सीक्रेट.

By Pratishtha Pawar | December 17, 2024 11:17 PM

Divyanka Tripathi Pink Banarasi Saree Look:  टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर अपने स्टाइलिश लुक और ट्रेडिशनल आउटफिट्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में, दिव्यांका ने एक खूबसूरत सिल्क बनारसी पिंक साड़ी पहनी, जिसने उनके लुक को क्लासिक और ग्रेसफुल बना दिया. अगर आप न्यूली वेड हैं और ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो दिव्यांका का यह बनारसी साड़ी लुक आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.

Divyanka tripathi pink banarasi saree look: दिव्यांका त्रिपाठी का सिल्क बनारसी पिंक साड़ी लुक: न्यूली वेड्स के लिए परफेक्ट स्टाइल

1. दिव्यांका का साड़ी लुक

दिव्यांका त्रिपाठी ने पिंक कलर की सिल्क बनारसी साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन जरी का खूबसूरत वर्क था. यह साड़ी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. साथ ही, उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया. उनकी एथनिक ज्वेलरी में झुमके और नेकलेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नजर आया.

2. न्यूली वेड्स के लिए क्यों है खास

शादी के बाद नई दुल्हनें हमेशा कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो उन्हें ट्रेडिशनल के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाए. बनारसी साड़ी एक क्लासिक चॉइस है, जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती. दिव्यांका की यह पिंक सिल्क बनारसी साड़ी न्यूली वेड्स को एक रॉयल और एलिगेंट लुक दे सकती है.

3. मेकअप और हेयरस्टाइल की झलक

दिव्यांका ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ स्टाइल किया. उनके लुक में पिंक ब्लश, न्यूड लिपस्टिक और विंग्ड आईलाइनर शामिल था, जो उनकी साड़ी के साथ परफेक्ट मैच कर रहा था. बालों को उन्होंने स्लीक बन स्टाइल में कैरी किया, जिसमें गजरा भी लगा हुआ था. इस तरह का हेयरस्टाइल न्यूली वेड्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.

4. एक्सेसरीज और फुटवियर का परफेक्ट मैच

साड़ी के साथ दिव्यांका ने गोल्डन झुमके और बिंदी लगाई, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी. इसके अलावा, उन्होंने गोल्डन कलर की ट्रेडिशनल फुटवियर को चुना, जो पूरी आउटफिट के साथ शानदार लग रहा था.

Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन

5. न्यूली वेड्स के लिए स्टाइलिंग टिप्स

  • रंग का चुनाव: शादी के बाद पिंक और रेड जैसे ब्राइट कलर्स आपके लुक को फ्रेश और आकर्षक बनाते हैं.
  • ज्वेलरी का चुनाव: हल्की गोल्ड या कुंदन ज्वेलरी न्यूली वेड लुक को परफेक्ट बनाती है.
  • मेकअप और हेयर: मिनिमल मेकअप और बन हेयरस्टाइल आपको रॉयल टच देता है.
  • फुटवियर: ट्रेडिशनल कोल्हापुरी चप्पल या गोल्डन फुटवियर साड़ी के साथ शानदार लगते हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी का यह सिल्क बनारसी पिंक साड़ी लुक हर न्यूली वेड के लिए एक परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है. अगर आप भी शादी के बाद किसी फंक्शन या पूजा में एलिगेंट और ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं, तो दिव्यांका का यह लुक जरूर ट्राई करें. पिंक साड़ी का यह क्लासिक स्टाइल आपके न्यूली वेड लुक को और भी खास बना देगा.

Also Read: Shraddha Arya Inspired Baby Shower look: पिंक बनारसी साड़ी से लें इंस्पिरेशन

Also Read: Latest Rani Haar Designs For Wedding: शादियों के सीजन में रानी हार के लेटेस्ट डिजाइन देखें

Next Article

Exit mobile version