16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि

Diwali 2022: दिवाली 24 अक्टूबर को है. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन घर में कुछ विशेष स्थान पर दीपक जलाने से घर से निर्धनता और दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख, शांति व धन वैभव का वास होता है.

Undefined
Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि 7

अकाल मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन प्रदोष काल में घर के बाहर यमराज के लिए एक दीपक जलाना चाहिए. इसे यम दीपम या यम का दीपक भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं और वे उस परिवार के सदस्यों पर अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है.

Undefined
Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि 8

दिवाली के दिन शाम ढलते ही लक्ष्मी पूजा से पहले मुख्य द्वार पर दीपक जलायें. अगर घर में आंगन है तो एक दीपक आंगन में जला कर रखें. यदि आंगन नहीं है तो ड्राइंगरूम या घर के बीचों-बीच दीपक जला सकते हैं.

Undefined
Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि 9

घर के ईशान कोण अर्थात उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में दीपक जरूर जलाना चाहिए. दरअसल, इन स्थानों में भगवान का वास होता है. यही कारण है कि धनतेरस के दिन गाय के घी के दीपक ईशान कोण में जलानी चाहिए.

Undefined
Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि 10

दिवाली के दिन घर की छत पर भी अंधेरा नहीं होना चाहिए. छत पर रोशनी करें और रात में एक दीपक भी जलाएं.

Undefined
Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि 11

Instagramदिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक लगाएं. मगर, ध्यान रखें कि दीया लगाने के बाद उसे पीछे मुड़कर देखना नहीं है. यह उपाय दीपावली की रात ही करें.

Undefined
Diwali 2022: दिवाली पर घर की इन जगहों पर राैशन करें दीये, बनी रहेगी सुख-समद्धि 12

अपने घर की मुंडेर, दहलीज, खिड़की, बाथरूम, छत पर, दरवाजे, पर दीपक लगाने के साथ ही एक दीपक पड़ोसी के घर में भी शुभ शगुन का रखना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें