Diwali 2022 Easy Rangoli Designs: दिवाली पर बनाएं ट्रेंडी रंगोली, ट्राइ करें ये डिजाइन

Diwali 2022 images, photos, pictures, best, easy and simple rangoli design: दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप भी देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए रंगोली बनाएं. यहां देखें दिवाली पर स्पेशल रंगोली डिजाइन्स आइडिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 5:02 PM

Diwali  2022 Simple and Easy Rangoli Designs: दिवाली के दिन रंगोली बनानें की परंपरा है.  मान्यता भी है कि घर के आंगन अथवा प्रवेश द्वार में रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं. एक ओर से जहां घरों में पारंपरिक रंगोली बनाने की परंपरा बरकरार है, वहीं बाजार में अब रेडिमेड रंगोली भी उपलब्ध है़ इसके अलावा अब हैंडमेड रंगोली का भी ट्रेंड हैं. यहां देखें दिवाली पर स्पेशल रंगोली डिजाइन्स आइडिया

घर के प्रवेश द्वार  में बनाएं रंगोली

लक्ष्मी गणेश की पूजा भी की जाती है. इसके लिए पूरे घर को रंगोली से सजाने की भी परंपरा है. लाल, नीले, पीले बैंगनी आदि तमाम रंगो या रंग बिरंगे फूलों से सजी रंगोली देखकर घर में प्रवेश करने वाला हर शख्‍स प्रसन्‍न हो जाता है. तो इस दिवाली आप भी अपने घर, ऑफिस, दुकान या शोरूम को बेहद खास और शानदार लुक दे सकते हैं. रंगोली के ये डिजाइन बहुत ही आकर्षक हैं. बारीक ट्रेडिशनल रंगोली आर्ट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. यदि आप को आर्ट में रुचि है तोरंगोली के इस डिजाइन को अपने घर के आंगन या मुख्य द्वार पर बनाएं.


मिनटों में बनायें रंगोली

जिन्हें रंगोली बनाना नहीं आता या जिन्हें कम समय में बहुत सारी रंगोली बनानी हो, तो वे बाजार में उपलब्ध छलनी वाली रंगोली ट्राइ कर सकते है़ं छलनी में डिजाइन बने होते हैं.


दिवाली पर रंगोली बनाने से प्रसन्न होती हैं लक्ष्मी मां

दीपावली के दिन घर के आंगन या मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आप भी देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए रंगोली बनाएं.


दिवाली पर रंगोली का होता है खास महत्व

दीपावली हो और घर के आंगन में रंगोली न हो ऐसा हो नहीं सकता. दीपावली के लिए महिलाएं कई दिनों पहले से रंगोली के यूनिक डिजाइन सेलेक्ट करना शुरू कर देती हैं. यहां ऐसे ही यूनिक रंगाेली डिजाइन उपलब्ध हैं जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं.


दिवाली पर सबसे पहले करें गणेश जी की पूजा

सबसे पहले श्री गणेश जी की पूजा करें. फिर मां लक्ष्मी जी की अराधना करें. वहीं, इस दौरान देवी सरस्वती, भगवान विष्णु, मां काली और कुबेर का भी ध्यान लगाएं.


दिवाली पर बनाएं कमल के फूल की आकृति की रंगोली

माता लक्ष्मी को कमल के फूल अत्यधिक पसंद हैं. इस रंगोली को घर के मुख्य द्वार या अपने पूजा स्थल के पास बनाएं लक्ष्मी निश्चित रूप से प्रसन्न होंगी.

Next Article

Exit mobile version