Diwali 2022 Simple and Easy Rangoli Designs: मनाएं रंगों भरी दिवाली, यहां देखें सिंपल रंगोली डिजाइन
Diwali 2022 Simple and Easy Rangoli Designs: आज 24 अक्टूबर रो दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी इससे प्रसन्न होती है. रंगोली बनाने के लिए प्राकृतिक रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए. यहां देखें विशेष रंगोली डिजाइन जिससे मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न...
आज 24 अक्टूबर रो दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली में रंगोली बनाने की भी परंपरा है.
रंगोली बनाने के लिए प्राय: प्राकृतिक रंगों जैसे कि- पीसा हुआ सूखा या गीला चावल, मैदा, सिंदूर, रोली, हल्दी, सूखा आटा आदि का उपयोग किया जाता है.
रंगोली के बीच में आप इस तरह से दीए की रोशनी से जगमगा सकते हैं. इससे रंगोली और आकर्षक हो जायेगा.
आज मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाएगी और रंगोली से घरों को सजाया जाएगा. ऐसे में इस डिजाइन से आपके घर की भी खुबसूरती बढ़ जाएगी.
दिवाली पर अपने घरों को फूलों की रंगोली से सजा सकते है. इसके लिए आपको कई रंगों के फूलों का चयन करना होगा.
रंगोली में जितने ज्यादा रंग शामिल होगें वो उतनी ही दिखने में अच्छी लगेगी. पीला, हरा, नीला, लाल रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
दक्षिण दिशा की तरफ रंगोली बनाने के लिए आयताकार सबसे बढ़िया है. इस डिजाइन की रंगोली आसानी से और जल्दी बन जाती है.