Easy Rangoli Designs For Diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन
Easy Rangoli Designs For Diwali 2022: दिवाली का त्योहार नजदीक है. दिवाली पर घर में आने वाले हर मेहमान का ध्यान सबसे पहले रंगोली पर ही जाता है. रंगोली में पीकॉक डिजाइन रंगोली होती है. जिसे आप आसानी से अपने घर पर 10 मिनट में बना सकती है. पीकॉक रंगोली डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं.
Easy Rangoli Designs For Diwali 2022दिवाली का त्योहार पास आ चुका है और इस दिन घरों में रंगोली बनाने का प्रचलन है
आप रंगोली बनाने के लिए अलग-अलग रंग के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें चार रंगों के फूलों को यूज किया गया है
बाजार में रंगोली पाउडर आसानी से मिल जाएगा. चाहें तो चावल के आटे, हल्दी और गेरू आदि के प्रयोग से भी सुंदर रंगोली बना सकती हैं.
पीकॉक डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है. इसके साथ ही यह बनाने में भी काफी आसान है
घर को महकाने के लिए गुलाब काफी है. घर के मेन गेट पर आप इस तरह के डिजाइन को बना सकते हैं
जमीन पर आप चौक की मदद से भी रंगोली बना सकती हैं. इंटरनेट से कोई भी आसान और सुंदर डिजाइन निकाल लें, उसके बाद आप चौक की मदद से उस डिजाइन को जमीन पर बना लें.