Loading election data...

Easy Rangoli Designs For Diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन

Easy Rangoli Designs For Diwali 2022: दिवाली का त्योहार नजदीक है. दिवाली पर घर में आने वाले हर मेहमान का ध्यान सबसे पहले रंगोली पर ही जाता है. रंगोली में पीकॉक डिजाइन रंगोली होती है. जिसे आप आसानी से अपने घर पर 10 मिनट में बना सकती है. पीकॉक रंगोली डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं.

By Shaurya Punj | October 19, 2022 5:49 PM
undefined
Easy rangoli designs for diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन 7

Easy Rangoli Designs For Diwali 2022दिवाली का त्योहार पास आ चुका है और इस दिन घरों में रंगोली बनाने का प्रचलन है

Easy rangoli designs for diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन 8

आप रंगोली बनाने के लिए अलग-अलग रंग के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें चार रंगों के फूलों को यूज किया गया है

Easy rangoli designs for diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन 9

बाजार में रंगोली पाउडर आसानी से मिल जाएगा. चाहें तो चावल के आटे, हल्दी और गेरू आदि के प्रयोग से भी सुंदर रंगोली बना सकती  हैं.

Easy rangoli designs for diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन 10

पीकॉक डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है. इसके साथ ही यह बनाने में भी काफी आसान है

Easy rangoli designs for diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन 11

घर को महकाने के लिए गुलाब काफी है. घर के मेन गेट पर आप इस तरह के डिजाइन को बना सकते हैं

Easy rangoli designs for diwali 2022: दिवाली पर बनाएं पीकॉक डिजाइन रंगोली, यहां देखें सिंपल डिजाइन 12

जमीन पर आप चौक की मदद से भी रंगोली बना सकती हैं. इंटरनेट से कोई भी आसान और सुंदर डिजाइन निकाल लें, उसके बाद आप चौक की मदद से उस डिजाइन को जमीन पर बना लें.

Next Article

Exit mobile version