Diwali 2022: दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया, लक्ष्मी पूजा पर क्या होगा असर? इतने बजे से लग जायेगा सूतक

Diwali 2022: इस साल यानी दिवाली 2022 पर सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का साया पड़ता दिख रहा है. लक्ष्मी पूजा के अगले दिन सूर्य ग्रहण पड़ रहा है इसलिए गोवर्धन पूजा दूसरे दिन होगी. वहीं दिवाली की रात से ही सूतक लगजायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 3:16 PM

Diwali 2022: कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस दिन महालक्ष्मी पूजा की जाती है. लेकिन इस बार दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया भी पड़ रहा है. सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले ही दिन यानी 25 अक्‍टूबर 2022 को लगने जा रहा है. यह इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण अमावस्‍या तिथि पर ही लगता है और दिवाली (Diwali) भी अमावस्‍या तिथि को ही मनाई जाती है. वहीं ग्रहण शुरू होने से पहले सूतक काल भी शुरू हो जाता है ऐसे में दिवाली की रात से ही सूतक काल (Sutak Kaal) शुरू हो रहा है. जानें दिवाली पूजा, लक्ष्मी पूजा पर सूर्य ग्रहण का असर और कितने बजे से शुरू होगा सूतक काल.

सूर्य ग्रहण के कारण लक्ष्मी पूजा पर असर

दिवाली 2022, 24 अक्टूबर को है. दिवाली के अगले ही दिन यानि 25 अक्टूबर को इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. ऐसे में दिवाली की रात से ही सूतक लग जा रहा है. हालांकि ज्योतिष कौशल मिश्रा के अनुसारसूर्य ग्रहण के कारण लक्ष्मी पूजन पर असर नहीं पड़ेगा. इस बार चतुर्दशीयुक्त अमावस्या के दिन दिवाली मनेगी. वहीं, 8 नवंबर को यानी देव दिवाली के दिन साल के अंतिम चंद्र ग्रहण का प्रभाव पड़ेगा.

सूर्य ग्रहण सूतक काल शुरू होने का समय

साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले 24 अक्टूबर की मध्यरात्रि से ही शुरू हो जाएगा. सूतक काल दिवाली की रात 24 अक्‍टूबर की रात को 02 बजकर 30 मिनट से शुरू हो होगा जो अगले दिन 25 अक्‍टूबर की सुबह 04 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा.

भारत में दिखेगा आंशिक सूर्य ग्रहण

25 अक्टूबर को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से देखा जा सकेगा. सूर्य ग्रहण की शुरुआत 25 अक्टूबर को दिन में 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होगा और शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे 3 मिनट की होगी.

Also Read: Karwa Chauth 2022: देश के कौन से शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद, यहां देखें
27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण

एक्सपर्ट के अनुसार करीब 27 साल बाद दिवाली परसूर्य ग्रहण का साया पड़ने जा रहा है. ऐसी स्थिति इससे पहले 1995 में बनी थी जब दीपावली के दिन ही सूर्य ग्रहण पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version