22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2022: दिवाली पर घर की कर रहे हैं सफाई तो ऐसे भगाएं छिपकली, अपनाएं ये उपाय

Diwali 2022: दिवाली का त्योहार आने वला है. अगर आप अपने घर की साफ सफाई करने जा रही हैं और घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली को हमेशा के लिए घर से बाहर निकालना है तो हम आपको ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने घर की दीवारों से छिपकली को छूमंतर कर सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे

Diwali 2022: दिवाली का त्योहार नजदीक है. इस अवसर पर लोग घरों की साफ सफाई करते हैं. ऐसे में अगर आपके घर की दीवारों पर इधर-उधर भागने वाली छिपकली को हमेशा के लिए घर से बाहर निकालना है तो हम आपको ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने घर की दीवारों से छिपकली को छूमंतर कर सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे

कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल

छिपकली भगाने के लिए कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू मिला दें और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें. जहां छिपकली अधिक आती है उन्हें वहां पर रख दें.

प्याज और लहसुन से दूर भगाएं छिपकली

सबसे पहले एक बोतल में प्याज के रस के साथ कुछ बूंदें लहसुन के रस की मिला लें. अब आप इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर बोतल को बंद करके अच्छी तरह से हिलाएं. इसके बाद जहां आपको लगता है कि छिपकली सबसे ज्यादा आती है वहां इस रस को स्प्रे कर दें. इसका छिड़कान करने से छिपकली खुद पे खुद आपके घर में कोसों दूर चली जाएगी.

मोरपंख से घर से दूर भगाएं छिपकली

छिपकलियों को भगाने के लिए मोरपंख को कारगर उपाय समझा जाता है इसलिए घर की उन दीवारों पर मोरपंख लगाएं,जहां छिपकली ज्यादा नजर आती है.

छिपकली भगाने में कालीमिर्च करेगी मदद

पानी में कालीमिर्च का पाउडर मिला लें और इस पानी को उन जगहों पर जहां छिपकली ज्यादा आती हैं छिड़क दें. कालीमिर्च के गंध को छिपकली बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी.

ठंडा पानी छिड़क कर भगाएं छिपकली

अगर आप छिपकली को तुरंत भागना चाहते हैं तो आप सीधे उन पर ठंडा पानी छिड़क सकते हैं. ऐसा करने से उनकी स्पीड कम हो जाएगी और उन्हें पकड़ कर घर से बाहर निकालना आसान हो जाएगा.

अंडे के छिलकों से दूर भागेगी छिपकली

अगर आप अंडे खाते हैं तो अंडों के छिलके को कूड़ेदान में फेंकने के बजाय उन जगहों पर रख दें, जहां छिपकली आती हैं. एक दो दिनों तक ऐसा करने से छिपकली चली जाएगी .

इस दिन दिखना होता है शुभ

मान्यता है कि अगर दिवाली की रात घर में छिपकली दिख जाए, तो ये बहुत ही शुभ संकेत होता है. दरअसल, छिपकली को मां लक्ष्मी से जोड़ा गया है. और ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन घर में छिपकली का आना या दिखना लक्ष्मी के आगमन को दर्शाता है.

छिपकली का जमीन पर दिखना

घर में छिपकली अगर जमीन पर चलती या फिर रेंगती नजर आती है तो ये भूकंप या तूफान जैसी प्राकृतिक घटना आने का संकेत देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें