Loading election data...

दीपावली की सफाई में ऐसे चमकाएं पीतल और तांबे के बर्तन

इस दीपावली पर अगर आपके घर में भी पीतल, तांबे और कांस के बर्तन हैं और उन्हें साफ करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ घरेलू और आसान तरीका. जिससे आपके घर में रखे बर्तन को चमका सकते हैं.

By Nutan kumari | November 2, 2023 9:15 AM
undefined
दीपावली की सफाई में ऐसे चमकाएं पीतल और तांबे के बर्तन 6

दीपावली से पहले लगभग सभी घरों में साफ-सफाई का सिलसिला शुरू हो चुका है और लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाना भी शुरू कर दिया है. मान्‍यता है कि दीपावली पर साफ-सफाई करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसती है. अगर आपके घर में भी पीतल, तांबे और कांस के बर्तन हैं और उन्हें साफ करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ घरेलू और आसान तरीका. जिससे आपके घर में रखे बर्तन को चमका सकते हैं.

दीपावली की सफाई में ऐसे चमकाएं पीतल और तांबे के बर्तन 7

बर्तन की चमक बरकरार रखने के लिए आप नींबू या टमाटर का उपयोग कर सकते हैं. नींबू या टमाटर को आधा कटकर बर्तन की सतह पर रगड़ें और फिर उसे पानी से धो दें. इससे बर्तन की चमक बरकरार रहेगी.

दीपावली की सफाई में ऐसे चमकाएं पीतल और तांबे के बर्तन 8

खाना बनाने या फिर घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार सिरके का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से पीतल के बर्तन को भी चमका सकते हैं. इसके इस्तेमाल से पीतल के बर्तन में लगी जंग को भी आसानी से हटा सकते हैं.

दीपावली की सफाई में ऐसे चमकाएं पीतल और तांबे के बर्तन 9

बर्तन की सफाई के लिए त्रिफला पाउडर भी उपयोगी होता है. इसे बर्तन की सतह पर लगाएं और फिर उसे नरम ब्रश से साफ करें. इससे बर्तन की चमक बरकरार रहेगी.

दीपावली की सफाई में ऐसे चमकाएं पीतल और तांबे के बर्तन 10

बर्तनों की सतह को गरम पानी और नमक की मिश्रण से पोंछें. इसके बाद उन्हें धो लें और गिला कपड़ा इस्तेमाल करके पोंछ लें. इसके बाद बर्तनों को धूप में सुखा लें.इससे बर्तनों की चमक बढ़ जाएगी. इन उपायों का उपयोग करके आप आसानी से पीतल और तांबे के बर्तनों की चमक को बरकरार रख सकते हैं

Also Read: Chia seed Benefits: चिया सीड का पानी है कारगर, बालों के झड़ने की समस्या को करता है दूर

Next Article

Exit mobile version