13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2023 Shubh Muhurat Live: दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए….

Diwali 2023 Puja Timings Live Updates in hindi : आज दीप पर्व दिवाली है. खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली, लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली. रोशनी और खुशियों की दीपावली रविवार को धूमधाम से मनायी जायेगी. कार्तिक कृष्ण प्रदोष और रात्रि व्यापिनी अमावस्या में दीपोत्सव सेलिब्रेट किया जायेगा. आज सनातन धर्मावलंबी अपने घर, ऑफिस, कारखानों में मां महालक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना कर धन, वैभव, ऐश्वर्य की कामना करेंगे. आइए जानते है जगमग दीपों के त्योहार दिवाली पूजा से संबंधित पूरी जानकारी....

लाइव अपडेट

Diwali 2023 Live Puja vidhi: घर में न करें अंधेरा

दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए. कहा जाता है कि जिस घर में गंदगी होती हैं वहां लक्ष्मी जी प्रवेश नहीं करती. इसलिए घर व पूजा स्थल को जरूर साफ कर लें. इसके साथ ही पूजा के समय घर के दरवाजे बंद न करें. आमतौर पर दिवाली की रात में कुछ लोग घर की लाइट भी बंद कर देते हैं. हालांकि, ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. दिवाली के दिन रात भर घर में उजाला रखना चाहिए.

Laxmi Ji Ki Aarti: ॐ जय लक्ष्मी माता... दिवाली पूजा के बाद यहां पढ़ें लक्ष्मी-गणेश जी की पूरी आरती

Diwali 2023 Live:इस घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास..

हिंदू शास्त्रों में माना गया है कि जिस घर में शराब का सेवन किया जाता है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता. इसके साथ ही जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं किया जाता वहां भी लक्ष्मी जी का कभी निवास नहीं करती. इसलिए दिवाली के दिन इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

Diwali 2023 Live: फटे पुराने कपड़े ना पहनें

दिवाली खुशियों का त्योहार है. सबके साथ मिलकर मनाई जाने वाली दिवाली सभी के लिए खास होता है. इस दिन भूलकर भी फटे-पुराने कपड़े न पहने. दरअसल फटे हुए कपड़े दरिद्रता की निशानी माने गए हैं. ऐसे में उनको पहनना अशुभ हो सकता है.

Diwali 2023 Live : इस दिशा में रखें भगवान की मूर्ति

पूजा के पंडाल में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की मूर्ति का मुख पूर्व दिशा में रखें. पूजा में चांदी का सिक्का और कमल का फूल भी अवश्य रखें. भूलकर भी मुरझाए हुए फूल को मंदिर में न रखें. कहा जाता हैं ऐसा करने से माँ लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं.

Diwali 2023 Live : घर में न करें अंधेरा

दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए. कहा जाता है कि जिस घर में गंदगी होती हैं वहां लक्ष्मी जी प्रवेश नहीं करती. इसलिए घर व पूजा स्थल को जरूर साफ कर लें. इसके साथ ही पूजा के समय घर के दरवाजे बंद न करें. आमतौर पर दिवाली की रात में कुछ लोग घर की लाइट भी बंद कर देते हैं. हालांकि, ऐसा करना सही नहीं माना जाता है. दिवाली के दिन रात भर घर में उजाला रखना चाहिए.

Diwali 2023 Live : न करें ये काम

कई लोग दिवाली पर ऐसे कार्य करते हैं जिन्हें मौलिक दृष्टि से भी सही नहीं माना गया है. जैसे जुआ खेलता, शराब पीना हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और व्यक्ति को धन संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Diwali 2023 Live : मां लक्ष्मी का मंत्र 

  • पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्

  • ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा

Diwali 2023 Live : मां लक्ष्मी का मंत्र 

ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥

 Diwali 2023 Live : लक्ष्मी मंत्र

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ।

Laxmi Chalisa: आज के दिन जरूर करें श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ, जीवन में नहीं होगी धन- सम्पति की कमी

Diwali 2023 Live : लक्ष्मी जी आरती (Laxmi Mata Aarti)

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।

हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।

सर्वभूत हितार्थाय,

वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,

तुम ही जग माता ।

सूर्य चद्रंमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रुप निरंजनि,

सुख-संपत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्याता,

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,

तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,

भव निधि की त्राता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,

ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।

सब सभंव हो जाता,

मन नहीं घबराता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,

वस्त्र न कोई पाता ।

खान पान का वैभव,

सब तुमसे आता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,

क्षीरोदधि जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन,

कोई नहीं पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,

जो कोई नर गाता ।

उँर आंनद समाता,

पाप उतर जाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

Diwali 2023 Puja Live: गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण करें.

पूजा करने से पूर्व घर में गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण करें. उसके बाद एक चौकी रखें और चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं. कपड़े के बीच में एक मुट्ठी गेहूं रखें और गेहूं के ऊपर जल से भरा हुआ एक कलश स्थापित करें

Diwali Puja Aarti: ॐ जय लक्ष्मी माता... दिवाली पूजा के बाद यहां पढ़ें लक्ष्मी-गणेश जी की पूरी आरती

Diwali 2023 Puja Live:पांच राजयोग

कार्तिक कृष्ण प्रदोष व्यापिनी अमावस्या में दीपोत्सव मनाया जायेगा. आज शुक्र, बुध, चंद्रमा व गुरु ग्रह की शुभ स्थितियों से गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल व दुर्धरा नामक पांच राजयोग बन रहा है

Diwali 2023 Puja Live: अग्नि को बनाएं पूजा का साक्षी

दिवाली के पूजन प्रारंभ करने से पूर्व आपको घी का दीपक प्रज्जवलित करना है, क्योंकि अग्निदेव आपकी पूजा के साक्षी बनते हैं.

Diwali 2023 Puja Live:  स्वाति नक्षत्र में पूजा का शुभ संयोग

दीपावली के दिन पांच राजयोग के अलावा स्वाति नक्षत्र भी विद्यमान रहेगा. नक्षत्रों की श्रेणी में स्वाति 15वां नक्षत्र है. इसका स्वामी राहु यानी अंधकार है. जिस तरह स्वाति नक्षत्र में ओस की बूंद सीप पर गिरकर मोती बनती है. उसी प्रकार इस नक्षत्र में लक्ष्मी-गणेश की पूजा से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं जल्द पूरी होंगी.

Diwali 2023 Puja Live: कुबेर मंत्र

कुबेर मंत्र

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

Diwali 2023 Puja Live : श्री गणेश मंत्र

श्री गणेश मंत्र

गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।

उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।

Diwali 2023 Puja Live : शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक है. वहीं लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

Diwali 2023 Puja Live : मां लक्ष्मी का बीज मंत्र

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।

Diwali 2023 Puja Live : दिवाली पर बन रहे तीन शुभ योग

आयुष्मान योग: 12 नवंबर, प्रात:काल से शाम 04 बजकर 25 मिनट तक

सौभाग्य योग: शाम 04 बजकर 25 मिनट से 13 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक

स्वाती नक्षत्र: 12 नवंबर को प्रात:काल से 13 नवंबर को 02 बजकर 51 मिनट तक

Kali Puja 2023: काली पूजा विधि

  • पूजा के लिए सबसे पहले एक छोटी चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.

  • इसके बाद मां काली की प्रतिमा स्थापित करें.

  • प्रतिमा के सामने कलश में पानी भरकर रखें और उस पर नारियल रखें.

  • कालीजी को फल, फूल, धूप-दीप और नेवैद्य अर्पित करें.

  • फिर मां काली के मंत्रों का उच्चारण करें.

  • इसके बाद उन्हें नारियल के लड्डू और फल का भोग लगाएं.

  • माता रानी के समक्ष घी का दीपक जलाएं या कपूर जलाएं.

  • काली माता की आरती उतारें और पूजा के दौरान जाने-अनजाने हुई गलतियों की माफी मांग लें.

Kali Puja 2023: काली पूजा का मुहूर्त

आज निशिता काल में काली पूजा का भी विधान है. पंचांग के अनुसार, 12 नवंबर 2023 को रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से लेकर 13 नवंबर को सुबह 12 बजकर 32 मिनट तक काली पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

Diwali 2023 Puja Live : दिवाली की पूजा से पहले करें ये काम

स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ एवं सुन्दर वस्त्र धारण करें.

दिन में पकवान बनाएं और घर सजाएं. अपने से बड़ों का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लें.

लक्ष्मी-गणेश की विधि-विधान से पूजा करें.

व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गद्दी की भी विधिपूर्वक पूजा करें.

घर के मुख्य द्वार पर दिपक जलाएं.

दिवाली पूजा मंत्र (Diwali Puja Mnatra)

मां लक्ष्मी मंत्र

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:॥

श्री गणेश मंत्र

गजाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।

उमासुतं सु शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।

कुबेर मंत्र

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

Diwali 2023 Live : स्वाति नक्षत्र में पूजा

दीपावली के दिन पांच राजयोग के अलावा स्वाति नक्षत्र भी विद्यमान रहेगा. नक्षत्रों की श्रेणी में स्वाति 15वां नक्षत्र है, इसका स्वामी राहु यानी अंधकार है. जिस तरह स्वाति नक्षत्र में ओस की बूंद सीप पर गिरकर मोती बनती है. उसी प्रकार इस नक्षत्र में लक्ष्मी-गणेश की पूजा से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं जल्द पूरी होंगी.

Diwali 2023 Live : पूजा का शुभ मुहूर्त

  • चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: सुबह 7:28 बजे से 11:33 बजे तक

  • आयुष्मान योग: शाम 5:38 बजे तक शुभ योग मुहूर्त: 12:55 बजे से 2:17 बजे तक

  • कुम्भ लग्न: दोपहर 12 :45 बजे से 2 :16 बजे तक

  • प्रदोष मुहूर्त: शाम 5:23 बजे से 07:19 बजे तक

  • सौभाग्य योग: शाम 5:39 बजे से रातभर

  • अमृत काल मुहूर्त: रात्रि 6:39 बजे से 08:17 बजे तक

  • चर योग मुहूर्त: रात्रि 8:17 से 9:56 बजे तक

  • सिंह लग्न: रात्रि 11:51 बजे से 2:04 बजे तक

Diwali 2023 Live : 700 वर्षों के बाद बनी ग्रह-गोचरों की ऐसी स्थिति

आचार्य राकेश झा ने बताया कि कार्तिक कृष्ण प्रदोष व्यापिनी अमावस्या में दीपोत्सव मनाया जायेगा. आज शुक्र, बुध, चंद्रमा व गुरु ग्रह की शुभ स्थितियों से गजकेसरी, हर्ष, उभयचरी, काहल व दुर्धरा नामक पांच राजयोग बन रहा है.

]

Diwali 2023 Live : सनातन धर्म में उदया तिथि के आधार पर पर्व

सनातन धर्म में उदया तिथि के आधार पर पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के समय करना शुभ होता है. प्रदोष काल की पूजा का समय 12 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी.

Diwali 2023 Live : गणेश और मां लक्ष्मी के मंत्र

"ॐ गं गणपतये नमः"

"ॐ श्रीं श्रीयै नमः"

"ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नमः"

Diwali 2023 Live : दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त दोपहर में, दूसरा शाम में और तीसरा मुहूर्त निशिता काल में है. वहीं व्यापारियों के लिए स्थिर कुंभ लग्न दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से 2 बजकर 16 मिनट के मध्य में होगा, इस मुहूर्त में व्यापारी-दुकानदार पूजा कर सकेंगे. सर्वोत्तम प्रदोष का मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट के मध्य होगा.

Diwali 2023 Live :तिल के तेल का दान भूलकर भी न करें

Diwali 2023 Shubh Muhurat Live: दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए....
Diwali 2023 shubh muhurat live: दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए.... 1

नरक चतुर्दशी के दिन : इस दिन तिल के तेल का दान भूलकर भी न करें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं .दीपावली से एक दिन पहले मनाई जाने वाली नरक चतुर्दशी के दिन संध्या के पश्चात दीपक प्रज्जवलित किए जाते हैं.

Diwali 2023 Live :पांच दीये जलाने का प्रचलन

Diwali 2023 Shubh Muhurat Live: दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए....
Diwali 2023 shubh muhurat live: दिवाली के दिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए.... 2

नरक चतुर्दशी के दिन घर में मुख्‍यत: पांच दीये जलाने का प्रचलन है, इनमें से एक दीया घर के पूजा पाठ वाले स्थान, दूसरा रसोई घर में, तीसरा उस जगह जलाना चाहिए जहां हम पीने का पानी रखते हैं, चौथा दीया पीपल या वट के पेड़ तले रखना चाहिए. वहीं पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए.

Diwali 2023 Live : लक्ष्मीजी आरती (Laxmi Mata Aarti)

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।

हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।

सर्वभूत हितार्थाय,

वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

उमा, रमा, ब्रम्हाणी,

तुम ही जग माता ।

सूर्य चद्रंमा ध्यावत,

नारद ऋषि गाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

दुर्गा रुप निरंजनि,

सुख-संपत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्याता,

ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम ही पाताल निवासनी,

तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,

भव निधि की त्राता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

जिस घर तुम रहती हो,

ताँहि में हैं सद्‍गुण आता ।

सब सभंव हो जाता,

मन नहीं घबराता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

तुम बिन यज्ञ ना होता,

वस्त्र न कोई पाता ।

खान पान का वैभव,

सब तुमसे आता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

शुभ गुण मंदिर सुंदर,

क्षीरोदधि जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन,

कोई नहीं पाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

महालक्ष्मी जी की आरती,

जो कोई नर गाता ।

उँर आंनद समाता,

पाप उतर जाता ॥

॥ॐ जय लक्ष्मी माता...॥

ॐ जय लक्ष्मी माता,

मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निसदिन सेवत,

हर विष्णु विधाता ॥

Happy Chhoti Diwali 2023 LIVE: दीयों की जगमगाती रोशनी ...अपने प्रियजनों को दें छोटी दिवाली की बधाई

Diwali 2023 Live : कब है दिवाली 2023?

सनातन धर्म में उदया तिथि के आधार पर पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के समय करना शुभ होता है. प्रदोष काल की पूजा का समय 12 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी.

Diwali 2023 Live: पूजा का शुभ मुहूर्त

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक है. वहीं लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

Diwali 2023 Live: स्वच्छता एवं प्रकाश शांति प्रिया

माता लक्ष्मी स्वच्छता एवं प्रकाश शांति प्रिया है यदि इन बातों का ख्याल रखा जाए तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों को घर में सुख शांति वैभव धन संपदा से परिपूर्ण रखेंगे

Diwali 2023 Live: भगवान राम के लौटने की खुशी

14 वर्ष का वनवास पूरा कर भगवान राम के लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरे अयोध्या को दीयों को रोशनी से सजा दिया था. उसी समय से पूरे देश में दिवाली का पर्व मनाया जाता है.

Diwali 2023 Live: दिवाली का धार्मिक महत्व

दिवाली की रात भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की नव स्थापित प्रतिमाओं की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश के अलावा कुबेर देवता और बही-खाता की पूजा करने की परंपरा है. मान्यता है कि दिवाली की रात पूजा करने से जीवन में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है.

Diwali 2023 Live: गणेश और मां लक्ष्मी के मंत्र

"ॐ गं गणपतये नमः"

"ॐ श्रीं श्रीयै नमः"

"ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नमः"

Diwali 2023 Live: दिवाली का धार्मिक महत्व

दिवाली की रात भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की नव स्थापित प्रतिमाओं की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश के अलावा कुबेर देवता और बही-खाता की पूजा करने की परंपरा है. मान्यता है कि दिवाली की रात पूजा करने से जीवन में धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है.

Diwali 2023 Live: पूजा का शुभ मुहूर्त

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. दिवाली के दिन शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक है. वहीं लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

Diwali 2023 Live: कब है दिवाली 2023?

सनातन धर्म में उदया तिथि के आधार पर पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के समय करना शुभ होता है. प्रदोष काल की पूजा का समय 12 नवंबर को प्राप्त हो रहा है, इसलिए इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी.

Diwali 2023 Live: नरक चतुर्दशी को दीपक जलाने की विधि

नरक चतुर्दशी के दिन घर में मुख्‍यत: पांच दीये जलाने का प्रचलन है, इनमें से एक दीया घर के पूजा पाठ वाले स्थान, दूसरा रसोई घर में, तीसरा उस जगह जलाना चाहिए जहां हम पीने का पानी रखते हैं, चौथा दीया पीपल या वट के पेड़ तले रखना चाहिए. वहीं पांचवां दीया घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए.

Diwali 2023 Live: दिवाली वाले दिन कैसे करना चाहिए पूजा

दिवाली की पूजा के लिए सबसे पहले पूर्व दिशा या ईशान कोण में एक चौकी रखें. इसपर माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करें. घर में दीपक जलाने के पूर्व पहले थाली में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पित करके पूजा कर लें, इसके बाद जाकर घर के अलग-अलग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करें. घर के अलावा, कुएं के पास और मंदिर में भी दीपक जलाएं. दिवाली पर मां लक्ष्मी की आरती बहुत ही शुभ और फलदायी मानी जाती है.

Diwali 2023 Live: सौभाग्य योग में लक्ष्मी पूजा से बढ़ेगा भाग्य

दिवाली पर सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र का संयोग बन रहा है. सौभाग्य योग एक शुभ योग है, इसे मंगलकारी योग माना जाता है. दिवाली पर बनने वाला सौभाग्य योग आपके भाग्य में वृद्धि करने वाला है. वहीं स्वाती नक्षत्र भाग्य को प्रबल करने वाला, भूमि और भवन का सुख देने वाला है.

Diwali 2023 Live: दिवाली पर बन रहे तीन शुभ योग

  • आयुष्मान योग: 12 नवंबर, प्रात:काल से शाम 04 बजकर 25 मिनट तक

  • सौभाग्य योग: शाम 04 बजकर 25 मिनट से 13 नवंबर को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक

  • स्वाती नक्षत्र: 12 नवंबर को प्रात:काल से 13 नवंबर को 02 बजकर 51 मिनट तक.

Diwali 2023 Live: दिवाली पर व्यापारियों के लिए पूजा मुहूर्त

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 3 शुभ मुहूर्त हैं. पहला शुभ मुहूर्त दोपहर में, दूसरा शाम में और तीसरा मुहूर्त निशिता काल में है. वहीं व्यापारियों के लिए स्थिर कुंभ लग्न दोपहर 12 बजकर 45 मिनट से 2 बजकर 16 मिनट के मध्य में होगा, इस मुहूर्त में व्यापारी-दुकानदार पूजा कर सकेंगे. सर्वोत्तम प्रदोष का मुहूर्त 5 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 19 मिनट के मध्य होगा.

Diwali 2023 Live: दिवाली पर महानिशा पूजा मुहूर्त

दिवाली के दिन महानिशा में पूजा करने के लिए स्थिर सिंह लग्न का समय रात 11 बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 4 मिनट के बीच का होगा. स्थानीय समय के अनुसार स्थान विशेष काल समय निर्धारित किया जाएगा. हर पंचाग के तालिका में दिए गए लग्न परिर्वतन तालिका के अनुसार समय घटनें- बढ़नें का निर्धारित कर लें.

Diwali 2023 Live: दिवाली पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

दीपावली के दिन शुभ अभिजीत मुहूर्त

दीपावली के दिन शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 25 से दोपहर 12 बजकर 25 तक है.

दीपावली के दिन शुभ प्रदोष वेला

दीपावली के दिन शुभ प्रदोष वेला शाम 4 बजकर 30 से 06 बजकर 30 तक है.

दीपावली के दिन शुभ महानिशीथ काल

दीपावली के दिन महानिशीथ काल रात्रि 11 बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 04 तक है.

Diwali 2023 Live: दिवाली 2023 का तिथि शुभ मुहूर्त

  • कार्तिक कृष्ण अमावस्या ति​थि का शुभारंभ: 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर

  • कार्तिक कृष्ण अमावस्या ति​थि का समापन: 13 नवंबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट पर

नोट- स्थानीय समय के अनुसार स्थान विशेष काल समय निर्धारित किया जाएगा. हर पंचाग के तालिका में दिए गए लग्न परिर्वतन तालिका के अनुसार समय घटने- बढ़ने का निर्धारित कर लें.

]

Diwali 2023 Live: दीपावली पर चौघड़िया से शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग

  • प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर

  • प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ

  • प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत

  • दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल

  • दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ

  • दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग

  • शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग

Diwali 2023 Live: छोटी दिवाली आज, बड़ी दिवाली कल

आज नरक चतुर्दशी है, इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है. दिवाली का पर्व कल मनाया जाएगा. इस पांच दिवसीय दीपावली पर्व पर घर के मुख्य द्वार और आंगन में तिल के तेल का दीपक जरूर जलाना चाहिए, क्योंकि तिल के तेल में लक्ष्मी का वास होता है. पांच दिवसीय प्रकाश के इस पर्व का आशय भी पांच ज्ञानेंद्रियों को पवित्रता के दीये में सत-आचरण के तेल और निर्मल मन की बाती से प्रकाशित करने का मुख्य रूप से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें