18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली पार्टी पर अपने मेहमानों को खिलाएं पनीर के चार लजीज पकवान, सब करेंगे तारीफ

दिवाली का त्योहार लोग बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. हर घर में कई तरह के लजीज व्यंजन और पकवान की तैयारी की जा रही है. ऐसे में आपके घर में कुछ मेहमान आ गए हैं और कुछ अच्छा खिलाने की सोच रहे हैं और कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप यहां से आइडिया ले सकते हैं.

Diwali 2023 Party Recipes: दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार है. हर घर में कई तरह के लजीज व्यंजन और पकवान की तैयारी की जाती है. ऐसे में आप भी दिवाली पार्टी में अपने मेहमानों को कुछ अच्छा खाना खिलाने की सोच रहे हैं, तो आप पनीर से बने कुछ पकवान खिला सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे पनीर के चार अलग-अलग रेसिपी जो स्वाद में एकदम लजीज और बनाने भी आसान है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं.

बटर गार्लिक पनीर

आप इस दिवाली अपने मेहमानों के लिए शाम के नाश्ते के रूप में परोसने के लिए कुछ बटर गार्लिक पनीर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान है. इस व्यंजन के लिए आपको बस पनीर, लहसुन, मक्खन की आवश्यकता पड़ेगी और यदि आप जैतून का तेल जोड़ना चाहते हैं, तो इसका स्वाद निश्चित रूप से बहुत अच्छा हो जाएगा. ठंड का मौसम है, और ऐसे में गार्लिक यानी लहसून खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. लहसून प्रेमी बटर गार्लिक पनीर को बड़े चाव से खाएंगे.

पनीर स्टिक या पनीर फिंगर्स

पनीर स्टिक या पनीर फिंगर्स, केवल बड़ों को नहीं बल्कि बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा. ये शाम के नाश्ते के रूप में परोसने के लिए बहुत अच्छा पकवान हैं. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इन्हें कई तरह की स्वादिष्ट सॉस के साथ परोस सकते हैं. इस व्यंजन के लिए आपको बस ढेर सारा पनीर, कॉर्नफ्लोर, बेसन, मसाले और अपनी पसंद की मसालों की जरूरत पड़ेगी.

Also Read: Diwali 2023 Safety Tips: दिवाली पर पटाखे जलाते समय इन 10 बातों का जरूर रखें ख्याल
मेहमानों को पनीर पॉपकॉर्न खिलाएं

पनीर पॉपकॉर्न बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट है. आप पनीर को छोटे क्यूब्स में काट सकते हैं और गहरे तलने के लिए पैन में डालने से पहले उन्हें कॉर्नफ्लोर, अंडे के बैटर और ब्रेडक्रंब के साथ कोट कर सकते हैं. एक बार हो जाने पर इसे अपने पसंदीदा सॉस के साथ परोसें. आप इसे अपने मुख्य व्यंजन के साथ साइड डिश के रूप में भी परोस सकते हैं. ये लोगों को काफी पसंद आएगा.

Also Read: Diwali 2023: दिवाली पर घर के इन जगहों पर दीया जलाना ना भूले, नहीं तो मां लक्ष्मी का नहीं होगा वास
मलाई पनीर रेसिपी

दिवाली के खास मौके पर आप घर पर आसानी से मलाई पनीर बना सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए होगा ढेर सारा मलाई और पनीर. मलाई पनीर बनाने के लिए पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसका मसाला तैयार कर ले. फिल इसमें मलाई मिक्स कर लें. अधिक स्वाद जोड़ने के लिए, आप पनीर रेसिपी में लहसुन, प्याज और शिमला मिर्च मिला सकते हैं. आप इसे लहसुन वाला भी बना सकते हैं और इन सब्जियों के साथ-साथ पनीर को भी तल सकते हैं या ग्रिल कर सकते हैं.

Also Read: Diwali 2023: दिवाली पर मिठाई बांटने का क्या है महत्व, जानिए कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें