18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2023 Safety Tips: दिवाली पर पटाखे जलाते समय इन 10 बातों का जरूर रखें ख्याल

दीपावली खुशियां, उमंग और उत्साह का त्योहार है. इस दिन हर कोई दीया जलाकर अंधकार को दूर करते हैं. साथ ही पटाखे भी जलाते हैं. पटाखे जलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइये जानते हैं.

दिवाली पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ख्याल

दीपावली खुशियां, उमंग और उत्साह का त्योहार है. इस दिन हर कोई दीया जलाकर अंधकार को दूर करते हैं. साथ ही पटाखे भी जलाते हैं. दिवाली पर पटाखे जलाते समय कई बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो इसका बुरा परिणाम देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं पटाखे जलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

पटाखे जलाने के बाद अपनी आंखों को ना छुएं

दिवाली पर पटाखे जलाने के बाद अपनी आंखों को बिल्कुल भी ना छूएं. पटाखे में कई तरह के केमिकल होते हैं जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है.

पटाखे जलाते समय एक हाथ की दूरी हो

पटाखे जलाते समय एक हाथ की दूरी होनी चाहिए. अगर छोटे बच्चे पटाखे जला रहे हैं तो अगरबत्ती का सहारा ले सकते हैं. इससे आपके हाथ नहीं जलेंगे.

पटाखे जलाते समय आंख, चेहरे और सिर को दूर रखें

पटाखे जलाते समय अपने आंख, चेहरे और सिर को दूर रखें. पटाखे का धुआं आपके आंखों में जलन पैदा कर सकता है.

पटाखे इन जगह पर जलाएं

पटाखे खुली जगह पर जलाएं. रास्ते या बीच सड़क पर पटाखे जलाने से बचे. सड़क पर हमेशा गाड़िया गुजरती है. ऐसे में कोई हादसा का शिकार हो सकते हैं.

साफ पानी से आंख को धोएं

पटाखे जलाते समय अगर गलती से आंख में कोई चीज चली जाएं, तो तुरंत साफ पानी से धोएं. इसके अलावा आप बर्फ या बर्फ की सिकाई भी कर सकते हैं. इससे आपकी आंखों को थोड़ा आराम मिलेगा.

सादा चश्मा का इस्तेमाल करें

पटाखे जलाते समय सादा चश्मा का इस्तेमाल करें. यह आपकी आंखों को प्रोटेक्ट करेगा. अगर आप लेंस पहन रहे हैं तो पटाखे को जलते हुए ना देखें. ऐसा करने से आपकी आंखों में जलन हो सकती है.

पटाखे के पास ना जाएं

बच्चे कभी भी उन पटाखे के पास ना जाएं जो सही तरह से नहीं फट पाया है. अक्सर हम देखते है कि कोई-कोई पटाखा सही तरीके से नहीं फट पाता है लेकिन कुछ देर के बाद वह फट जाता है, तो ऐसे में तुरंत पटाखे के पास जाना खतरे से कम नहीं होगा. ऐसा करने से बचे.

पटाखा जलाने के बाद क्या करें

पटाखा जलाने के बाद अपनी दोनों हाथों को हैंड वॉश या सीबुन से अच्छी तरह से धोएं. उसके बाद ही कुछ खाएं क्योंकि पटाखे हमारे लिए खतरा साहित हो सकते हैं.

Also Read: Diwali 2023: दिवाली पर घर के इन जगहों पर दीया जलाना ना भूले, नहीं तो मां लक्ष्मी का नहीं होगा वास
छोटे बच्चों को पटाखे अकेले में ना जलाने दें

छोटे बच्चों को पटाखे अकेले कभी भी जलाने ना दें. हमेशा कोई बड़ा उनके पास रहे और सही दिशा दिखाते हुए पटाखे जलाने को बताएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें