29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2024 Par Jalaye Itne Diya: दिवाली पर कितने दीपक जलाना होता है शुभ? जानें संख्या का महत्व

Diwali 2024 Par Jalaye Itne Diya: दिवाली पर घरों को दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाना शुभ माना जाता है, जिससे पूरे वातावरण में रोशनी और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इस अवसर पर यह समझना जरूरी है कि किस दिन और कितने दीपक जलाना शुभ होता है.

Diwali 2024 Par Jalaye Itne Diya: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण है और इसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार को रोशनी का त्योहार कहा जाता है, जिसमें दीयों का विशेष महत्व होता है. दिवाली पर घरों को दीयों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाना शुभ माना जाता है, जिससे पूरे वातावरण में रोशनी और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है. इस अवसर पर यह समझना जरूरी है कि किस दिन और कितने दीपक जलाना शुभ होता है.

कहां कहां लगाना चाहिए दीया


दिवाली से पहले धनतेरस के दिन दीपक जलाने की विशेष परंपरा है. इस दिन घर के मुख्य द्वार पर 13 और घर के कोनों में 13 दीपक जलाना शुभ होता है. कुल मिलाकर 26 दीपक जलाने चाहिए. मान्यता है कि इन दीयों की रोशनी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.

also read: Narak Chaturdashi 2024: नरक जाना नहीं चाहते, तो जरूर करें ये…

दीयों की संख्या का क्या है महत्व

साथ ही दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का त्योहार आता है. इस दिन पांच दीपक जलाने की परंपरा है. ये दीपक घर के अलग-अलग हिस्सों में जलाए जाते हैं. एक दीपक पूजा स्थल पर, दूसरा रसोईघर में, तीसरा पानी वाले स्थान (जैसे टंकी या कुएं के पास), चौथा पीपल या बरगद के पेड़ के नीचे और पांचवां दीपक मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए.

चार भुजा वाला दीपक कहां जलाएं


खास बात यह है कि मुख्य द्वार पर जलाया जाने वाला दीपक चार भुजा वाला होना चाहिए और उसमें चार बत्तियां लगानी चाहिए, जो चारों दिशाओं में रोशनी फैलाएं. साथ ही इन पारंपरिक नियमों का पालन करने से दिवाली का यह त्योहार और भी शुभ हो जाता है.

also read: Vastu Tips for Bathroom: दिवाली पर घर के बाथरूम में जरूर…

ऐसे होती है बुरी शक्तियां दूर


दीपक जलाने से घर में सकारात्मकता आती है और बुरी शक्तियां दूर रहती हैं. मान्यता है कि दीपक की रोशनी से भगवान का आशीर्वाद मिलता है, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें