26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Peacock Diwali Photos: इस दीपावली पर बनाए खूबसूरती मोर रंगोली डिज़ाइन

Diwali 2024: दीपावली पर घर को सजाने के लिए मोर रंगोली डिज़ाइन एक अनोखा और आकर्षक तरीका है. इस लेख में जानें कैसे रंगों और सरल तरीकों से एक सुंदर मोर रंगोली बनाई जा सकती है, जो आपके त्योहार को और खास बना देगी.

Simple Peacock Diwali Design 2024: दीपावली के खास मौके पर रंगोली बनाना हर घर की परंपरा होती है. इस बार क्यों न कुछ अलग ट्राई करें? मोर की खूबसूरत डिजाइन, जिसे हम ‘पीकॉक रंगोली’ कहते हैं, आपकी दीपावली को और खास बना सकती है.

रंगों का जादू

Untitled Design 2024 10 23T161320.331 3
Peacock diwali photos: इस दीपावली पर बनाए खूबसूरती मोर रंगोली डिज़ाइन 5

पीकॉक रंगोली में सबसे खास बात है उसके चमकीले रंग. नीला, हरा, और सुनहरा रंग मिलाकर आप एक बेहद सुंदर मोर का आकार बना सकते हैं, जो दूर से ही सबका ध्यान खींच लेगा.

Also Read: Baby Girl: दीपावली पर मां लक्ष्मी से प्रेरित बेटियों के लिए यूनिक नाम

Also Read: Alpana for Diwali: घर में वास्तु के अनुसार अल्पना बनाने के लिए सबसे अच्छे स्थान

सिम्पल से शुरुआत

Untitled Design 2024 10 23T160855.140 2
Peacock diwali photos: इस दीपावली पर बनाए खूबसूरती मोर रंगोली डिज़ाइन 6

आपको इसे बनाने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस एक गोल आकार से शुरुआत करें और धीरे-धीरे मोर के पंख और शरीर को बनाएं.

डिटेलिंग में रखें ध्यान

Untitled Design 2024 10 23T160716.975 1
Peacock diwali photos: इस दीपावली पर बनाए खूबसूरती मोर रंगोली डिज़ाइन 7

मोर की पंखों में छोटे-छोटे बिंदु और लाइनें डालकर उसे और भी जीवंत बना सकते हैं. हल्का सा सफेद रंग पंखों के किनारों पर लगाएं, जिससे वो उभरकर आएगा.

Also Read: Mangalik Traits: मांगलिक जातकों का व्यक्तित्व, जानिए उनकी खासियतें

दीये से सजाएं

Untitled Design 2024 10 23T161659.014 1
Peacock diwali photos: इस दीपावली पर बनाए खूबसूरती मोर रंगोली डिज़ाइन 8

पीकॉक रंगोली को और खास बनाने के लिए चारों ओर छोटे-छोटे दीये रख सकते हैं. यह आपकी रंगोली को एक चमकदार रूप देगा और रात में इसे और सुंदर बनाएगा.

दीपावली पर मोर रंगोली डिज़ाइन क्यों खास होती है?

मोर रंगोली डिज़ाइन दीपावली पर खास इसलिए होती है क्योंकि इसमें रंगों का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है. यह सरल होते हुए भी बेहद आकर्षक लगती है और घर की सजावट में चार चांद लगाती है. साथ ही, दीयों के साथ इसे सजाने से इसका सौंदर्य और बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें