23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Beauty Tips: इस दिवाली बिना पैसे खर्च किए घर पर ही कर सकती है फेस की केयर

Diwali Beauty Tips ; इस दिवाली बिना पैसे खर्च किये घर पर ही कर सकती है चेहरे पर अच्छा फेशियल और वो भी सेफ तरीके से, आईए जानते है इस लेख में फेस की केयर करने की कुछ जरूरी टिप्स के बारे में.

Diwali Beauty Tips : दिवाली का त्योहार न केवल रोशनी और खुशियों का होता है, बल्कि इस दौरान खुद को संवारने का भी समय होता है, महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही कुछ आसान और प्राकृतिक उपायों से अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं, आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन टिप्स:-

Face
Young indian woman celebrating diwali festival in traditional way

– फेस पैक के लिए दही और शहद

कैसे बनाएं: 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं.

कैसे इस्तेमाल करें: इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.

फायदा: यह पैक आपकी त्वचा को नमी और चमक देता है, साथ ही इसे सॉफ्ट बनाता है.

Also read : Diwali Suit Collection: दिवाली पर वीयर कीजिए ये 5 स्टाइलिश सूट, आप भी चुनें

– ओटमील और दूध का स्क्रब

कैसे बनाएं: 2 चम्मच ओटमील को 1 चम्मच दूध में मिलाएं.

कैसे इस्तेमाल करें: इसे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और 10 मिनट बाद धो लें.

फायदा: यह स्क्रब गन्दे सेल्स को हटाता है और त्वचा को ताजगी देता है.

Also read : Dhanteras Special Color: धनतेरस के दिन पहनें ये 5 शुभ रंग के कपड़े, आप भी जानें

– हल्दी और नींबू का फेस पैक.

कैसे बनाएं: 1 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं.

कैसे इस्तेमाल करें: इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

फायदा: यह पैक आपके चेहरे की रंगत को निखारता है और दाग-धब्बों को कम करता है.

Also read : Diwali Sweet Recipe: इस दिवाली आप भी ट्राई करें सूजी के टेस्टी कालाजामुन, यहां है आसान विधि

– बेसन और दूध का फेस पैक

कैसे बनाएं: 2 चम्मच बेसन में थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं.

कैसे इस्तेमाल करें: इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें.

फायदा: यह पैक आपकी त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है.

Also read : Diwali Vastu Tips: दिवाली पर उल्लू का दिखना क्या देता है संकेत, जानिए

– गुलाब जल और गुलाब की पंखुड़ियों का उपयोग

कैसे बनाएं: कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को गुलाब जल में भिगोकर रखें.

कैसे इस्तेमाल करें: इसे चेहरे पर लगाएं और हल्की मसाज करें.

फायदा: यह आपके चेहरे को ठंडक और नमी प्रदान करता है, जिससे आपकी त्वचा ताजगी भरी रहती है.

Also read : Diwali Rangoli Design : यहां है 5 सुंदर रंगोली डीजाईन आईडियाज, आप भी करें ट्राई

Also see : Eye Care Tips: जानिए क्या है मोतियाबिंद और मायोपिया के कारण, लक्षण और उपचार ? | Dr. Nilesh Mohan

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना पैसे खर्च किए अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं, दिवाली के इस खास मौके पर खुद को खूबसूरत और चमकदार बनाना बहुत आसान है, इन सरल और प्राकृतिक टिप्स के जरिए आप अपने चेहरे को ताजगी और निखार दे सकती हैं, इस दिवाली, अपने लिए और अपने प्रियजनों के लिए खुशियों और चमक का स्वागत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें