Diwali celebration 2024 : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब हम दीयों की जगमगाहट के साथ गणेश व लक्ष्मी जी की पूजा-आराधना करेंगे. बच्चों में दिवाली मनाने का उत्साह सबसे अधिक पटाखों को लेकर होता है. मनपसंद मिठाइयों का स्वाद चखने के साथ वे फुलझड़ी व चटाई का मजा लेते हैं. लेकिन बीते कुछ वर्षों में पटाखों के अलावा कुछ ऐसे चलन भी सामने आये हैं, जिनका बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
स्काई लालटेन
भारत में स्काई लालटेन का ट्रेंड अब आम हो चुका है. लोग दिवाली के दिन अपनी छत से स्काई लालटेन आसमान में उड़ाते हैं. कुछ बच्चे तो इसे गॉड मैसेंजर समझते हैं. वे इसे उड़ाते वक्त कोई विश मांगते हैं और यह यकीन करते हैं कि स्काई लालटेन उनके मन की बात को भगवान तक पहुंचायेगा.
ग्लो स्टिक्स
दीपावली अंधकार को मिटाने और प्रकाश फैलाने का त्योहार है.ग्लो स्टिक्स त्योहार के इस उद्देश्य को बखूबी पूरा करती हैं. इन दिनों बाजार में ग्लो स्टिक्स की काफी मांग हैं. बच्चे लाल, हरी, पीली, नीली रोशनी देनेवाली इन ग्लो स्टिक्स से खेलकर दिवाली की खुशियां मनाते हैं.
इसे भी देखें : Diwali health 2024 : अस्थमा के मरीज सावधानी से मनाएं दिवाली
पिनाटा की पिटाई
पिनाटा रंग-बिरंगे कागज से बनी आकृतियां होती हैं, जिनके अंदर बच्चों की कैंडी व चॉकलेट भरी जाती हैं. पिनाटा को डंडे से मारने का चलन मैक्सिको से भारत में आया है. लोग बच्चों की बर्थडे पार्टी व त्योहारों पर फन एक्टिविटी के रूप में पिनाटा की पिटाई करते हैं. डंडे वे इन रंग-बिरंगे पिनाटा को पीटने पर से टूट जाते हैं और इनमें भरी कैंडी व चॉकलेट बिखर जाती हैं. इन कैंडीज को बच्चे काफी उत्साहित होकर बीनते हैं और इनकी मिठास का मजा लेते हैं.
बलून क्रैकर्स
बलून क्रैकर्स उन लोगों के लिए पसंदीदा फन एक्टिविटी है, जो पटाखे जलाने से डरते हैं और पटाखों का मजा भी लेना चाहते हैं. आप सोशल मीडिया पर इस एक्टिविटी के कई वीडियोज देख चुके होंगे, जिसमें गुब्बारों में रंगीन कागज की कतरन व चमकीली पन्नियां भर कर फुलाया जाता है. इन गुब्बारों को लड़ीनुमा बांधा जाता है और इनके छोर पर आग लगा दी जाती है. जैसे-जैसे छोर में लगी आग गुब्बारों को छूती है वे एक के बाद एक करके फटने लगते हैं. बलून क्रैकर्स बिल्कुल चटाई की आवाज का मजा देते हैं.
लेजर व ड्रोन लाइट शो
दिवाली को कुछ अलग अंदाज में रोशन बनाने के लिए कुछ मोहल्ले व सोसाइटी लेजर शो का आयोजन करना पसंद कर रही हैं. इसके लिए वे लाइट शो दिखानेवाले प्रोफेशनल्स को हायर करती हैं. इसी तरह अच्छा बजट रखनेवाले कुछ ऑर्गनाइजर दीपावली को यादगार बनाने के लिए ड्रोन लाइट शो का आयोजन करते हैं.