Diwali Decoration: इस दिवाली ऐसे सजाएं घर, सब करेंगे तारीफ

Diwali Decoration: अगर आप भी दिवाली में घर सजाते हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप दिवाली पर घर सजाने में कर सकते हैं.

By Tanvi | October 27, 2024 1:49 PM
an image

Diwali Decoration: दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है और इस साल यह त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला है. दिवाली के त्योहार के बारे में यह मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी स्वर्ग से उतर कर धरती पर आती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती है. भक्त भी माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए और माता लक्ष्मी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए अपने घर की साफ-सफाई करते हैं और अपने घर को सजाते भी हैं. बाजार में भी ऐसे कई सामान मौजूद है, जिसके इस्तेमाल से लोग अपने घर को सजाते हैं. अगर आप भी दिवाली में घर सजाते हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप दिवाली पर घर सजाने में कर सकते हैं.

वॉल हैंगिंग

Credit-istock
Credit-istock

इस दिवाली आप अपने घर को सुंदर-सुंदर वॉल हैंगिंग की मदद से भी सजा सकते हैं. वॉल हैंगगिंग के इस्तेमाल से घर सजाने पर, घर के दीवारों की खूबसूरती और बढ़ जाती है. बाजार में भी कई तरह के वॉल हैंगिंग मौजूद होते हैं, जिससे आप अपने घर को सजा सकते हैं, अपनी पसंद के अनुसार आप घंटी या धागे से बने वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Also read: Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, घर से चली जाती है बरकत

Also read: Diwali 2024: माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है ये चीजें, दिवाली के दिन करें अर्पित

ताजे फूल

Flower shop, no people
Credit-istock
Credit-istock

दिवाली के दिन ताजे फूलों से सजा घर बहुत सुंदर लगता है. ताजे फूल का सजावट में इस्तेमाल करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर की सुंदरता भी बढ़ जाती है. आप अपने घर को और सुंदर तरीके से सजाने के लिए एक रंग के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक रंग के ये ताजे फूल घर को क्लासी लुक देने में मदद कर सकते हैं.

थीम का रखें ध्यान

Credit-istock
Credit-istock

दिवाली के लिए घर की सजावट में अगर आप एक थीम का इस्तेमाल करेंगे तो इससे घर और सुंदर दिखाई देगा. इसके लिए आप गुजराती थीम, राजस्थानी थीम या मोर थीम जैसे किसी भी अच्छे थीम का चुनाव कर सकते हैं.

Also read: Diwali Rangoli: दिवाली पर खुद तारीफ बटोरेंगे ये रंगोली डिजाइन, अभी करें Save

Exit mobile version