Loading election data...

दीपावली पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को उपहार में न दें ये चीजें, बिगड़ जाएंगे भाग्य के ग्रह-नक्षत्र

दीपावली पर लोग अपने दोस्तों- रिश्तेदारों को उपहार देते हैं. यदि आप भी ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी सहायता के लिए यहां बता रहे हैं दोस्तों-रिश्तेदारों को उपहार में कौन सी चीजें न दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2021 12:21 PM

दीपावली पर लोग एक-दूसरे को कई तरह की अलग-अलग चीजें उपहार में देते हैं लेकिन कई बार जाने अंजाने हम ऐसी चीजें उपहार में देने के लिए खरीद लेते हैं जो उपहार देने वाले और उपहार लेने वाले दोनों के लिए शुभ नहीं होता. इससे भाग्य, ग्रह की स्थिति बिगड़ने लगती है. जानें उपहार में कौन-सी चाजें कभी भी किसी को नहीं देनी चाहिए.

कांच की चीजें : दीपावली पर किसी को कांच की चीजें उपहार में नहीं देनी चाहिए क्यों कांच चंद्रमा का प्रतीक होता है और ऐसा करने से चंद्रमा खराब होता है. यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा अच्छी स्थिति में है तब भी कांच की चीजें उपहार में देने से उसकी शुभ स्थिति खराब होने लगती है जिसका असर आपके लिए अचछा नहीं होगा.

आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स : नकली फूल यानी आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स, जानवरों की तस्वीरें, रेत के मैदान, युद्ध की तस्वीरें, रोता हुआ बच्चा ऐसी तस्वीरों या नकली फूलों वाले उपहार अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को कभी न दें. यदि आो भी ऐसे उपहार मिलें तो उसे अपने घर पर न रखें. ये सारी चीजें देना या रखना अच्छा नहीं माना जाता.

रूमाल, इत्र, परफ्यूम : किसी को भी रूमाल, इत्र, परफ्यूम जैसी चीजें उपहार में न दें. इसके पीछे बड़ा ज्योतिष कारण है. ज्योतिष के अनुसार रूमाल, इत्र, परफ्यूम जैसी चीजें उपहार में देने से शुक्र ग्रह खराब होता है. शुक्र ग्रह ही भौतिक सुख सुविधाओं का कारक ग्रह है ऐसे में जब आप किसी को ये चीजें उपहार में देते हैं तो आपका शुक्र ग्रह खराब होता है और जिसे उपहार में दिया जाता है उसका शुक्र ग्रह अच्छा होता है इसलिए ऐसी चीजें उपहार में देने से बचें.

नूकीली या धारदार चीजें : कटलरी सेट, चाकू, कैंची जैसी नूकीली या धारदार चीजें दीपवली पर न तो खुद खरीदनी चाहिए न ही किसी को देनी चाहिए. ज्योतिष के अनुसार ऐसी चीजों पर शनि और केतू का प्रभाव होता है जो कलह, झगड़े का कारक होता है. इन चीजों को खरीदने और देने से अशुभ होता है घर में कलह, बीमारी, परेशानी आती है.

ताजमहल की आकृति : बहुत से लोग दीपावली पर ताजमहल की आकृति उपहार में देते हैं लेकिन इसे किसी को भी देना अशुभ माना गया है. ज्योतिष के अनुसार यह एक मकबरा है इसलिए ऐसी किसी भी तरह की आकृति दीपावली पर उपहार में किसी को भी नहीं देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version