13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2020 : इस दीपावली ट्रेंडी मेकअप लुक के साथ ट्राई करें न्यूड मेकअप और खुद को दें स्पेशल टच

Diwali makeup tutorial : दीपावली के मौके पर लेडिज ना सिर्फ शॉपिंग करती हैं बल्कि अपने लुक पर बहुत मेहनत भी करती हैं. वे पार्लर जाती हैं और खुद को बनाती हैं खूबसूरत, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से हर कोई पार्लर नहीं जाना चाहता. तो क्यों न इस बार घर पर ही आप ट्रेंडिंग फेस्टिव मेकअप ट्राई करें जो आपको ऐसा लुक देगा कि आप हर जगह छा जायेंगी.

दीपावली का त्योहार नजदीक है. रोशनी के इस त्योहार में हर कोई खास दिखना चाहता है और बात अगर लेडिज की हो तो फिर कहना ही क्या? सुंदर दिखना तो हर लेडी का राइट है. इसलिए दीपावली के मौके पर लेडिज ना सिर्फ शॉपिंग करती हैं बल्कि अपने लुक पर बहुत मेहनत भी करती हैं. वे पार्लर जाती हैं और खुद को बनाती हैं खूबसूरत, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से हर कोई पार्लर नहीं जाना चाहता. तो क्यों न इस बार घर पर ही आप ट्रेंडिंग फेस्टिव मेकअप ट्राई करें जो आपको ऐसा लुक देगा कि आप हर जगह छा जायेंगी.

० फेस्टिव लुक के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप बोल्ड ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप करें. आप इसमें मिक्स मैच भी कर सकती हैं जैसे कि आप लाइट पिंक मेकअप का इस्तेमाल कर सकती है जो हर लाउड ड्रेस के साथ बेहद खूबसूरत दिखेगा.

० आजकल न्यूड मेकअप काफी चर्चित है, न्यूड शेड्स में मैट मेकअप लुक आज के युवाओं के लिए एक परफेक्ट और सूटेबल मेकअप लुक है, अनमैरिड लड़कियां जो हैवी मेकअप कैरी नहीं करना चाहती है ये उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है, वेट एंड वाइल्ड के ऑयशैडो एंड लैक्मे के मैट लिप कलर रेंज और क्वालिटी में परफेक्ट हैं.

० न्यूड हो या लाउड लिपस्टिक हर लाइट ब्लश के साथ ग्लिटरी आई लुक सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ही लेता है. आप इस दीपावली मेसी बन के साथ ग्लिटरी आई ट्राई कर सकती हैं. ये किसी भी ऑउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगेगा, अगर आप ग्लिटर आईशैडो का पैलेट खरीदना नहीं चाहती है और एक सिंगल कलर ट्राई करना चाहती है तो इनसाइट कॉस्मेटिक्स या स्विस ब्यूटी के कलर ले सकती है ये बजट में क्वालिटी प्रोडक्ट है.

Also Read: लोन स्वीकृत करने के बाद MSME मांग रहा है एक हजार रुपये, जानिए इस वायरल खबर की सच्चाई

० आँखों को लाउड शैडो न देकर आप काजल से अपने आँखों को मेसी स्मोकी लुक दे सकती है जिससे आपकी आँखे हाईलाइट होंगी बिना किसी हैवी मेकअप के. आप ब्लैक के जगह ग्रीन या ब्लू शेड के काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

० मार्केट में कई तरह के फाउंडेशन हैं जो स्किन को अलग-अलग फिनिश देते हैं, पर फेस्टिव लुक के लिए इल्यूमिनेटर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. इस तरह के फाउंडेशन में शिमर/हाइलाइटर ऐड होता है जिससे स्किन पर लाइट पड़ने पर वह काफी शाइनी लगती है जो आपके चेहरे को अलग ग्लो देता है.

० पाउडर ब्लश के जगह क्रीम बेस लिक्विड ब्लश का इस्तेमाल करे ये आपके चेहरे पे ईवेन फिनिश और अच्छे से ब्लेंड भी होगा, साथ ही मेकअप फ़िक्सर का भी इसतेमाल करे इससे आपका मेकअप लांग लास्टिंग हो जाता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें