Diwali Rangoli: इस दिवाली बिना रंगों का इस्तेमाल किये इन तरीकों से बनाएं रंगोली

Diwali Rangoli: इस लेख में आपको ऐसे रंगोली डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो बिना रंगों का इस्तेमाल किए बनाई जा सकती है और सुंदर भी लगती है.

By Tanvi | October 28, 2024 4:43 PM

Diwali Rangoli: दिवाली में हर कोई अपने घर के सामने रंगोली बनाता है, ये रंगोली माता लक्ष्मी के स्वागत में बनाई जाती है. दिवाली के बारे में यह मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी स्वर्ग से पृथ्वी पर आती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद भी देती है. माता लक्ष्मी के स्वागत में लोग अपने घर को तरह-तरह की लाइटों से सजाते हैं. दिवाली के दिन रंगोली बनाने का अलग महत्व है और लोग अपने घर के सामने सुंदर-सुंदर रंगोली भी बनाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब लोगों के पास रंग उपलब्ध नहीं होते हैं, ऐसे में लोगों के लिए यह सोच पाना मुश्किल हो जाता है कि रंगोली कैसे बनाई जाए. इस लेख में आपको ऐसे रंगोली डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो बिना रंगों का इस्तेमाल किए बनाई जा सकती है और सुंदर भी लगती है.

फूलों से बनाएं रंगोली

Credit-istock
Credit-istock

अगर आप इस दिवाली बिना रंगों का इस्तेमाल किए रंगोली बनाने वाली हैं तो आप फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं. फूलों के इस्तेमाल से बनी रंगोली यूनिक और सुंदर लगती है, इस प्रकार की रंगोली बनाने में अधिक समय लग सकता है, लेकिन जब यह रंगोली बन कर तैयार हो जाती है, तो इसकी भव्यता देखने लायक होती है.

हल्दी और आटे का करें इस्तेमाल

Diwali rangoli: इस दिवाली बिना रंगों का इस्तेमाल किये इन तरीकों से बनाएं रंगोली 6

अगर आपके पास रंग नहीं हैं तो आप हल्दी और आटे के इस्तेमाल से भी रंगोली बना सकती हैं, हल्दी का प्राकृतिक पीला रंग और आटे का सफेद रंग रंगोली की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है. आटे का टेक्सचर अबीर की तरह ही होता है, जिसके मदद से आसानी से रंगोली बनाई जा सकती है.

Also read: Diwali Rangoli Design: दिवाली पर बनाएं ये फूल पैटर्न की रंगोली, सब करेंगे डिजाइन कॉपी

Also read: Diwali Rangoli: दिवाली पर खुद तारीफ बटोरेंगे ये रंगोली डिजाइन, अभी करें Save

चावल का करें इस्तेमाल

Credit-istock

रंगोली बनाने के लिए चावल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, चावल को आप हल्दी और कुमकुम की सहायता से विभिन्न रंगों में रंग कर रंगोली बना सकते हैं.

चूने का करें इस्तेमाल

Credit-istock

दिवाली पर चूने के इस्तेमाल से भी रंगोली बनाई जा सकती है. चूने के इस्तेमाल से रंगोली बनाने के लिए आप चूने को कुछ देर के लिए पानी में डुबोए रखें और फिर इसका इस्तेमाल करते हुए रंगोली बनाएं. चूने के इस्तेमाल से बनी रंगोली बहुत दिनों तक घर की शोभा बढ़ाती है.

Also read: Diwali Rangoli: इस दिवाली फूलों के इस्तेमाल से बनाएं ये सुंदर रंगोली

Next Article

Exit mobile version