Diwali Rangoli: दिवाली के लिए save कर लें ये अनोखे रंगोली डिजाइन, सब करेंगे तारीफ  

Diwali Rangoli: अगर आप भी इस दिवाली के लिए अच्छी रंगोली डिजाइन खोज रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर है और बनाने में भी काफी आसान है.

By Tanvi | October 18, 2024 4:48 PM
an image

Diwali Rangoli: दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसका इंतजार व्यक्ति को पूरे साल रहता है और रहे भी क्यों ना प्रकाश पर अंधकार की जीत का यह त्योहार ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. दिवाली के आने से पहले लोग अपने घरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हैं और दिवाली के दिन अपने घर को अपने-अपने ढंग से सुंदर तरीकों से सजाते हैं, इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है और माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए  रंगोली भी बनाई जाती है. अगर आप भी इस दिवाली के लिए अच्छी रंगोली डिजाइन खोज रही हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर है और बनाने में भी काफी आसान है.

फूलों से बनाएं रंगोली

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आपके पास रंग उपलब्ध नहीं है या आप ऐसा चाहते हैं कि इस दिवाली आपके घर के सामने बनाई गई रंगोली सबसे अलग हो तो इस साल आप अपने घर के सामने फूलों का इस्तेमाल करके रंगोली बना सकती हैं. फूलों का इस्तेमाल करके बनाई गई यह रंगोली सबका ध्यान अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेती है.

Also read: Karwa Chauth Full Hand Mehndi: इस करवा चौथ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये मेहंदी डिजाइन

Also read: Karwa Chauth Unique Mehndi: करवा चौथ के लिए Save करें ये यूनिक मेहंदी डिजाइन, लगान में भी है आसान

अबीर रंगोली

Credit-istock
Credit-istock

अगर आपके पास विभिन्न रंगों के अबीर उपलब्ध हैं तो इस दिवाली आप अपने घर के सामने अबीर का इस्तेमाल करके भी रंगोली बना सकते हैं. अबीर का इस्तेमाल करते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया गया अबीर रेतीले किस्म का हो, ताकि इससे रंगोली बनाना आसान हो और यह सुंदर भी दिखे.

पेन्ट का करें इस्तेमाल

Credit-istock
Credit-istock
Credit-istock

अगर आपके पास कई रंग उपलब्ध हैं तो इस दिवाली आप रंगों के इस्तेमाल से भी रंगोली बना सकती हैं. इस प्रकार की रंगोली डिजाइन देखने में बहुत आकर्षक लगती है. रंगों का इस्तेमाल करके रंगोली बनाते समय आपको दो बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, पहली बात यह की रंगोली बनाने से पहले आपके पास विभिन्न साइज के ब्रश भी हो और दूसरा यह कि आप जिस फ्लोर पर रंगोली बनाने जा रहे हैं वो समतल हो, ताकि रंग ना फैलें और रंगोली खराब ना हो जाए.      

Also read: Karwa Chauth Ring: करवा चौथ पर आपके हाथों की शोभा बढ़ाएगी ये अंगूठियां 

Exit mobile version