Diwali Special Namkeen Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं ये टेस्टी नमकीन, जानें बनाने की विधि

Diwali Special Namkeen Recipe : दीपावली का त्योहार खाने पीने के लिए बेहद खास होता है, जिसमें से अगर स्नैक्स में नमकीन खाने में चार चांद लगा देती है, आईए इस लेख के माध्यम से जानिए नमकीन स्नैक्स बनाने की आसान विधि के बारे में.

By Ashi Goyal | October 14, 2024 2:36 PM

Diwali Special Namkeen Recipe: दीवाली का त्योहार मिठाइयों के साथ-साथ नमकीन के लिए भी खास होता है, घर में बनी ताजा नमकीन न केवल मेहमानों का स्वागत करती है, बल्कि यह परिवार के साथ त्योहार का आनंद लेने का एक अच्छा तरीका है, यहां हम आपको कुछ खास नमकीन रेसिपीज बताएंगे, जिन्हें आप इस दिवाली बना सकते हैं:-

Diwali special namkeen recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं ये टेस्टी नमकीन, जानें बनाने की विधि 7

– कचौरी

  • सामग्री
    • 2 कप मैदा
    • 1/2 कप उबले हुए आलू
    • 1/2 कप मटर
    • 1 tsp जीरा
    • 1 tsp लाल मिर्च पाउडर
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल तलने के लिए

Also read : Diwali Sweets 2024 : काजू कतली के साथ सेलिब्रेट करें इस साल की दीपावली को, जानें विधि

विधि

  • सबसे पहले, मैदा में थोड़ा नमक और 2 tbsp तेल मिलाएं, इसे गूंथकर 30 मिनट के लिए रख दें.
  • उबले आलू और मटर को मैश करें और उसमें जीरा, लाल मिर्च और नमक मिलाएं.
  • अब, छोटे गोले बनाकर उन्हें बेलें और भरे हुए मिश्रण को डालें, कचौरी का आकार दें.
  • गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलें, गरमा-गरम कचोरी तैयार है.

Also read : Diwali Rangoli : इस दीपावाली ट्राई कीजिए ये 5 रंगोली डीजाईन, आप भी बनाएं

Diwali special namkeen recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं ये टेस्टी नमकीन, जानें बनाने की विधि 8

– सुखी मुठिया

  • सामग्री
    • 2 कप गेहूं का आटा
    • 1/2 कप चावल का आटा
    • 1/2 कप हरी सब्जियां (गाजर, मटर, आदि)
    • 1 tsp जीरा
    • 1 tsp धनिया पाउडर
    • नमक स्वादानुसार
  • विधि
    1. सभी सामग्रियों को मिलाकर गूंथ लें, पानी का इस्तेमाल थोड़ा-थोड़ा करें.
    2. मिश्रण से छोटे टुकड़े बनाकर भाप में पकाएं.
    3. ठंडा होने पर उन्हें काटकर तेल में सुनहरा भूनें, आपकी मुठिया तैयार है.

Also read : Diwali Hampers Ideas: ये 5 नए अंदाज में मेहमानों को गिफ्ट करें दिवाली हैंपर, जानें

Diwali special namkeen recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं ये टेस्टी नमकीन, जानें बनाने की विधि 9

– चना दाल चिप्स

  • सामग्री
    • 1 कप चना दाल
    • 1 tsp अजवाईन
    • 1 tsp लाल मिर्च पाउडर
    • नमक स्वादानुसार
    • तेल तलने के लिए
  • विधि
    1. चना दाल को एक रात पहले भिगोकर रख दें। सुबह इसे अच्छी तरह से पीस लें.
    2. इसमें अजवाइन, लाल मिर्च, और नमक मिलाएं.
    3. छोटे चपटे चिप्स बनाकर गरम तेल में तलें, कुरकुरी चना दाल चिप्स तैयार हैं.

Also read : Karwa Chauth Kangan Design: इस करवा चौथ वीयर कीजिए ये 5 सुंदर कंगनस को,आउटफिट को देंगे एक नया लुक, आप भी करें ट्राई

Diwali special namkeen recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं ये टेस्टी नमकीन, जानें बनाने की विधि 10

– दही भल्ला

  • सामग्री
    • 1 कप उड़द दाल
    • 1/2 कप दही
    • 1 tsp जीरा
    • 1 tsp चाट मसाला
    • हरी चटनी और मीठी चटनी
  • विधि
    1. उड़द दाल को भिगोकर पीस लें, उसे अच्छे से फेंटें.
    2. छोटे बॉल्स बनाकर गर्म तेल में तले.
    3. ठंडा होने पर दही, जीरा और चाट मसाले के साथ सजाएं, दही भल्ला तैयार है.
Indian snacks, deep fried crackers or papad. Mung dal and urad dal papad an indian fried dish, which is an side dish for lunch and dinner

– पापड़

  • सामग्री
    • 1 कप मूंग दाल का आटा
    • 1 tsp काली मिर्च
    • नमक स्वादानुसार
  • विधि
    1. सभी सामग्री को मिलाकर एक नरम आटा गूंथें.
    2. छोटे गोल पापड़ बनाकर धूप में सुखाएं.
    3. जब सूख जाएं, तब गरम तेल में तलें, कुरकुरे पापड़ तैयार हैं.

Also read : Karwa Chauth Mehndi Design: यहां है कुछ 5 लेटेस्ट मेहंदी डीजाईन, आप भी करें ट्राई

Also see : Health News: अनुवांशिक बीमारी की जानकारी के साथ-साथ टारगेटेट इलाज भी बतायेगा Gene Coding

इन सरल रेसिपीज के साथ, आप इस दिवाली अपने घर को स्वादिष्ट नमकीन से भर सकते हैं, अपने परिवार और मेहमानों के साथ इन स्नैक्स का आनंद लें और त्योहार का मजा दोगुना करें.

Next Article

Exit mobile version