23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Sweet Recipe: इस दिवाली आप भी ट्राई करें सूजी के टेस्टी कालाजामुन, यहां है आसान विधि

Diwali Sweet Recipe : इस दीपावली घर के टेस्टी स्नैक में आप एड कर सकते है घर पर बने सूजी की कालाजामुन की भी, आईए जानते है इस लेख में बनाने की आसान विधि के बारे में.

Diwali Sweet Recipe : दिवाली का त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा होता है, इस साल, अपने दोस्तों और परिवार के लिए सूजी के टेस्टी कालाजामुन बनाएं, यह एक आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है जो निश्चित रूप से सबका दिल जीत लेगी, आइए, जानते हैं इसे बनाने की सरल विधि:-

Kalajamun
Diwali sweet recipe: इस दिवाली आप भी ट्राई करें सूजी के टेस्टी कालाजामुन, यहां है आसान विधि 2

– सामग्री

1 कप सूजी

1/2 कप दही

1/2 कप चीनी (चाशनी के लिए)

1/2 कप पानी

1/4 कप दूध

1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

1/4 चम्मच इलायची पाउडर

घी (तलने के लिए)

1/4 कप किसमिस
1/4 कप कटे मेवे

Also read : Diwali Vastu Tips: दिवाली पर उल्लू का दिखना क्या देता है संकेत, जानिए

– विधि

– सूजी का मिश्रण तैयार करें

एक बड़े बर्तन में सूजी और दही को मिलाएं, इसे अच्छे से मिक्स करें और 30 मिनट के लिए भिगोने रखें। इससे सूजी नरम हो जाएगी.

Also read : Diwali Suit Collection: दिवाली पर वीयर कीजिए ये 5 स्टाइलिश सूट, आप भी चुनें

– चाशनी बनाएं

एक पैन में 1/2 कप पानी और 1/2 कप चीनी डालें, इसे मध्यम आंच पर उबालें जब तक कि चीनी पूरी तरह घुल न जाए, फिर इसमें इलायची पाउडर मिलाएं और 5 मिनट तक उबालें। चाशनी तैयार है.

– कालाजामुन का मिश्रण बनाएं

भिगोई हुई सूजी में बेकिंग सोडा और दूध डालें, इसे अच्छी तरह मिलाकर नरम आटा गूंथ लें, आप इसमें किसमिस और कटे मेवे भी डाल सकते हैं.

Also read : Diwali Rangoli Design : यहां है 5 सुंदर रंगोली डीजाईन आईडियाज, आप भी करें ट्राई

– गोलियां बनाएं

मिश्रण से छोटी-छोटी गोलिएं बनाएं, ध्यान रखें कि गोलियाँ बिलकुल चिकनी हों ताकि तलते समय टूटें नहीं.

– तलें

एक कढ़ाई में घी गरम करें, उसमें गोलियों को डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक तलें, तले हुए कालाजामुन को चाशनी में डालें और कुछ मिनटों के लिए रखें ताकि वे चाशनी सोख लें.

Also read : Dhanteras Wishes Images : इस तरह दें धनतेरस की शुभकामनाएं, आप भी भेजिए

– सर्विंग करें

सूजी के कालाजामुन तैयार हैं, इन्हें गरमा-गरम या ठंडा करके सर्व करें, ऊपर से कटे मेवों से सजाएं.

– खास बातें याद रखें

क्वालिटी का ध्यान रखें: सुनिश्चित करें कि सूजी ताजी हो, इससे मिठाई का स्वाद बढ़ेगा.

Also read : Diwali Gujiya Recipe : इस दिवाली बनाएं होममेड मावा की टेस्टी गुजिया, जानें आसान विधि

चाशनी की कंसिस्टेंसी: चाशनी को ज्यादा गाढ़ा न करें, वरना कालाजामुन सख्त हो जाएंगे.

टिप: अगर आप चाहें तो इनमें चॉकलेट या ड्राईफ्रूट्स का टुकड़ा भरकर भी बना सकते हैं.

Also see : नेशनल हर्ब्स औऱ स्पाइस डे आज, जानिए रोचक बातें

इस दिवाली, सूजी के कालाजामुन के साथ अपने त्योहार को और भी खास बनाएं, यह न केवल स्वादिष्ट हैं, बल्कि बनाने में भी आसान हैं, अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस मिठाई का आनंद लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें