Valentine Day Gift Ideas: वैलेंटाइन डे पर भूलकर न दें अपनों को ये गिफ्ट्स, वरना बहुत बुरा होगा अंजाम
Valentine Day gift Ideas: वैलेंटाइन डे प्रति वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्यार को विभिन्न तरीकों से व्यक्त करते हैं. आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट नहीं देना चाहिए.
Valentine Day gift Ideas: वैलेंटाइन डे प्रति वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह एक प्रेम और रोमांस के दिन के रूप में मनाया जाता है जिसमें लोग अपने प्यार को व्यक्त करते हैं. इस दिन लोग अपने प्यार को विभिन्न तरीकों से व्यक्त करते हैं, जैसे कि फूल, चॉकलेट, कार्ड्स और अन्य उपहार. आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट नहीं देना चाहिए.
काले रंग की वस्तु ना देवैलेंटाइन डे पर भूलकर भी अपने पार्टनर या दोस्तों को काले रंग की वस्तु गिफ्ट न करें. क्योंकि इसे हिंदू धर्म में अशुभ माना गया है. यह मुश्किल खड़ी हो सकती है. भविष्य में आपको दुखों का सामना करना पड़ सकता है.
वैलेंटाइन डे नजदीक है. ऐसे में लोग अपने प्रियजनों को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ न कुछ उपहार जरूर देते हैं. लेकिन ध्यान रहें इस मौके पर भूलकर भी रुमाल गिफ्ट न करें. क्योंकि ऐसा करने से आप दोनों के बीच दरार आएगी. वास्तु शास्त्र में रुमाल को अशुभ माना गया है.
Also Read: PHOTOS: वैलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर संग घूम आएं इन रोमांटिक जगहों पर, देखें लिस्ट वैलेंटाइन डे पर पेन ना करें गिफ्ट14 फरवरी के दिन अपने दोस्तों और प्रियजनों को पेन गिफ्ट न करें. ऐसा कहा जाता है कि पेन लेने और देने वाले व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. शास्त्रों में इसे अशुभ बताया गया है. पेन उपहार लेने और देने वाले पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Also Read: Valentine’s Week List 2024: फरवरी में इस दिन से शुरू होगा ‘वैलेंटाइन वीक’, रोज डे से किस डे तक देखें लिस्ट परफ्यूम न दे गिफ्ट मेंवैलेंटाइन डे के मौके पर भूलकर भी अपने पार्टनर को गिफ्ट में परफ्यूम न दें. क्योंकि वास्तु शास्त्रों में बताया गया है कि कुछ समय दोनों के बीच का रिश्ते खराब हो जाता है और दूरियां आ जाती हैं.
Also Read: Valentine’s Day Gift For Boyfriend: वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास, अपने प्यार को गिफ्ट करें ये चीजें