शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा

बीते कुछ सालों के दौरान शरीर पर टैटू बनाने का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ा है. लोग अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाने लगे हैं. ऐसे में नगर आप भी टैटू बनवाने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको शरीर के किन हिस्सों पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए.

By Saurabh Poddar | February 7, 2024 2:34 PM
undefined
शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 8

अगर आप भी अपने बॉडी पर टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको शरीर के कुछ ऐसे हिस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको टैटू बनवाने से बचना चाहिए. आपको बता शरीर के कुछ के कुछ ऐसे हिस्से भी होते हैं जहां अगर आपने टैटू बनवा लिया तो आपको काफी दर्द और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं आखिर आपको बॉडी के किन हिस्सों में टैटू नहीं बनवाना चाहिए.

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 9

कोहनी

विशेषज्ञों की अगर मानें तो आपको अपने कोहनी पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि, इस जगह पर इंक का टिकना मुश्किल होता है. इसके अलावा, स्किन भी बहुत मोटी होती है और इसमें बहुत अधिक धक्का-मुक्की की जरूरत होती है, जिसका साफ़ मतलब है कि टैटू आर्टिस्ट को नीडल के साथ वहां अधिक समय बिताना होगा. इस बात की भी बहुत अधिक संभावना है कि अगर आप अपनी कोहनियों को मॉइस्चराइज़ नहीं करते हैं, तो आपका टैटू बहुत जल्दी फीका पड़ जाएगा.

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 10

आर्मपिट

अगर आप अपने आर्मपिट पर टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो बता दें, टैटू बनाने के लिए आर्मपिट सबसे दर्दनाक जगहों में से एक है. यहां पर टैटू बनाने से दर्द काफी ज्यादा हो सकता है और यह दर्द आपके लिए सहने लायक भी नहीं होगी.

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 11

घुटनों के पीछे

आपके घुटनों के पीछे की जगह बहुत संवेदनशील होता है और इसमें कई नर्व एंडिंग्स होते हैं. हर बार जब कोई नॉक और बंप होता है तो आप बेहद अनकम्फर्टेबल महसूस कर सकते हैं.

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 12

हाथों और उंगलियों पर

अगर आप अपने हाथों और उंगलियों पर टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो बता दें हाथों और उंगलियों पर टैटू बनवाने की अनुशंसा नहीं की जाती है क्योंकि यह एक खुली हुई जगह होती है और सूर्य के संपर्क में आने से आपके टैटू पर बहुत असर भी पड़ता है, इसलिए यह तेजी से फीका पड़ सकता है. इसके अलावा, उंगलियों के किनारों पर बने टैटू अक्सर ठीक होते ही फीके पड़ जाते हैं.

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 13

रिब केज

रिब केज पर टैटू बनवाना भले ही काफी खूबसूरत लगे देखने में लेकिन, टैटू बनवाने के दौरान आपको जो दर्द होगा वह काफी ज्यादा असहनीय होगा. केवल यहीं नहीं हीलिंग प्रोसेस भी काफी लंबी होगी.

शरीर के इन हिस्सों पर भूलकर भी न बनाएं टैटू, दर्दनाक हो सकता है नतीजा 14

फेस

अगर आप अपने चेहरे पर टैटू बनवाने की सोच रहे हैं तो इस फैसले को अभी बदल दें. संवेदनशील त्वचा और ढेर सारी नर्व एंडिंग्स के अलावा, टैटू आर्टिस्ट्स का कहना है कि चेहरे पर टैटू बनवाने की गारंटी केवल 2-3 साल के लिए होती है. इसके अलावा, अगर आप अपने शरीर के इस हिस्से पर सनस्क्रीन लगाने का फैसला लेते हैं, तो हर दिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें.

Next Article

Exit mobile version